Barabanki: नौचंदी मेले में बड़ा हादसा, पक्की दीवार गिरने से दो महिला जायरीन गंभीर रूप से घायल, जिला अस्पताल रेफर 

Barabanki:

बाराबंकी के नौचंदी मेले में बड़ा हादसा, पक्की दीवार गिरने से दो महिला जायरीन गंभीर रूप से घायल। पुलिस ने घायलों को अस्पताल

Barabanki

बाराबंकी, उत्तर प्रदेश

बाराबंकी जिले के मसौली थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले कस्बा बांसा शरीफ में गुरुवार को नौचंदी मेले के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया। बारिश के चलते एक पक्की दीवार गिरने से दो महिला जायरीन गंभीर रूप से घायल हो गईं। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और ग्रामीणों की मदद से दोनों महिलाओं को मलबे से निकालकर अस्पताल भेजा गया।

जानकारी के मुताबिक, हादसा हजरत सैय्यद अब्दुर्रज्जाक शाह बाबा की दरगाह पर लगे नौचंदी मेले में हुआ। मेले में शामिल होने सीतापुर जिले के थाना बिसवा क्षेत्र के ग्राम लहसड़ा और बेलवा गांव से आए सात जायरीन आस्ताना रोड पर स्थित राजेंद्र उर्फ कल्लू पुत्र नन्हेलाल की दुकान के बरामदे में रुके हुए थे। इसी दौरान लगातार बारिश के कारण गारे से जुड़ी पक्की दीवार अचानक भरभराकर गिर पड़ी, जिससे वहां लेटी हुई दो महिलाएं दीवार के मलबे के नीचे दब गईं।

 

घायल महिलाएं सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर

दीवार के मलबे में दबने से कल्पना गौतम (पत्नी रामस्वरूप, निवासी बेलवा), रामजानकी (पत्नी संभारी, निवासी लहसड़ा) दोनों गंभीर रूप से घायल हो गई, जिन्हें पहले सीएचसी बड़ागांव में भर्ती कराया गया और बाद में जिला अस्पताल बाराबंकी रेफर कर दिया गया।

 

हादसे से मचा हड़कंप

अचानक हुए इस हादसे से मेले में अफरा-तफरी मच गई। मौके पर मसौली थाना पुलिस तत्काल पहुंची और ग्रामीणों की मदद से रेस्क्यू कार्य शुरू किया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और घायलों के इलाज की व्यवस्था कराई गई है।

यह भी पढ़ें  Barabanki: समाधान दिवस बना तमाशा - गायब हो गया शिकायती पत्र, रसीद लेकर भटक रहा फरियादी; डीएम और सीएम से लगाई गुहार

हर माह लगता है नौचंदी मेला

स्थानीय लोगों के अनुसार, हजरत सैय्यद अब्दुर्रज्जाक शाह बाबा की मजार पर हर महीने के पहले गुरुवार को नौचंदी मेला आयोजित होता है, जिसमें आसपास के जिलों से सैकड़ों जायरीन शामिल होते हैं। इस बार लगातार बारिश के चलते यह हादसा घटित हुआ।


रिपोर्ट – मंसूफ अहमद 

यह भी पढ़ें..

 

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

और पढ़ें

error: Content is protected !!