Barabanki:
बाराबंकी समाचार: लखनऊ-सुल्तानपुर हाईवे पर अर्टिगा कार ने टैक्सी में जोरदार टक्कर मारी। हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए। चालक फरार, पुलिस जांच में जुटी।

बाराबंकी, उत्तर प्रदेश।
ज़िले के लोनी कटरा थाना क्षेत्र में बुधवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। लखनऊ-सुल्तानपुर हाईवे पर हुसैनाबाद ओवरब्रिज के पास एक तेज रफ्तार अर्टिगा कार ने पीछे से ऑटो को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में ऑटो चालक समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। टक्कर के बाद अर्टिगा कार चालक मौके से फरार हो गया।
तेज रफ्तार बनी हादसे की वजह
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, बुधवार दोपहर लखनऊ-सुल्तानपुर हाईवे पर हुसैनाबाद ओवरब्रिज के पास ऑटो धीमी रफ्तार से चल रही थी। तभी पीछे से आई तेज रफ्तार अर्टिगा कार ने ऑटो को जबरदस्त टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी जोरदार थी कि ऑटो सड़क किनारे पलट गई और पीछे से आ रही एक बाइक भी उसकी चपेट में आ गई।
तीन लोग गंभीर रूप से घायल
हादसे में ऑटो चालक संगीत (निवासी पूरे तिला का पुरवा, थाना सुबेहा), टैक्सी में सवार शांति देवी (निवासी तेजवापुर) और बाइक सवार रामकुमार रावत (निवासी बुढ़नापुर) गंभीर रूप से घायल हो गए।
सभी घायलों को राहगीरों की मदद से सीएचसी त्रिवेदीगंज ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए जिला अस्पताल बाराबंकी रेफर कर दिया।
पुलिस ने शुरू की जांच
घटना की सूचना मिलते ही लोनी कटरा थानाध्यक्ष अभय कुमार मौर्या पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे।
उन्होंने बताया — “घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया है। फरार अर्टिगा कार चालक की तलाश की जा रही है। वाहन की पहचान के लिए हाईवे के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है।”
स्थानीयों जनता में रोष, हाईवे पर जाम की स्थिति
घटना के बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। कुछ देर के लिए हाईवे पर जाम की स्थिति बन गई, जिसे पुलिस ने नियंत्रित किया। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस क्षेत्र में आए दिन तेज रफ्तार वाहनों के कारण दुर्घटनाएं हो रही हैं, लेकिन ट्रैफिक नियंत्रण के पर्याप्त इंतज़ाम नहीं हैं।
रिपोर्ट – मंसूफ अहमद
यह भी पढ़ें..
-
Barabanki: सूदखोरों के शिकंजे में खोमचे वालों से लेकर बड़े कारोबारी, नीरज जैन आत्महत्या प्रकरण में पुलिस की धीमी कार्रवाई पर उठे सवाल, व्यापारियों में रोष
-
Barabanki: लिफ्ट मांगकर फिल्मी अंदाज़ में स्पलेंडर प्लस बाइक ले उड़ा शातिर चोर — पीड़ित बाइक मालिक ने पुलिस से लगाई गुहार
-
Barabanki: मदरसे से तालीम लेकर लोको पायलट बना अबू उसामा — मदरसों को “आतंक” की फैक्ट्री बताकर नफरत फैलाने वालों को दिया करारा जवाब
-
Barabanki: मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेला बना मजाक! डॉक्टर नदारद, फार्मासिस्ट कर रहे इलाज – स्वास्थ्य विभाग की पोल खोल रही जमीनी हकीकत
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
















