Barabanki: IGRS शिकायत की जांच करने गयी महिला ग्राम पंचायत अधिकारी को बंधक बनाकर अभद्रता, कार में तोड़फोड़, दो दर्जन से अधिक पर केस दर्ज

 


बाराबंकी-यूपी।
यूपी के बाराबंकी ज़िले में IGRS शिकायत की जांच करने गयी एक महिला ग्राम पंचायत अधिकारी को बंधक बनाकर अभद्रता व उनकी निजी कार में तोड़फोड़ का सनसनीखेज मामला सामने आया है। महिला ग्राम पंचायत अधिकारी की शिकायत पर पुलिस दो नामज़द व 20-25 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।

रसेल वाइपर सांप से भी ज़्यादा ज़हरीली निकली बीवी, आशिक़ के साथ गूगल और यूट्यूब देख बनाया पति के क़त्ल का फुलप्रूफ प्लान, जाने कैसे उठा गुनाह से पर्दा… VIDEO

जानकारी के मुताबिक मसौली थाना क्षेत्र के ग्राम सहादतगंज निवासी सबीह आलम अंसारी ने ग्रामपंचायत में कराए गए विकास कार्यो की जांच कराने के लिए आईजीआरएस पर शिकायत की थी। गुरुवार को ग्राम पंचायत अधिकारी श्यामली जायसवाल, अवर अभियंता लघु सिंचाई अरुण कुमार व्यास एवं तकनीकी सहायक की टीम निजी कार द्वारा शिकायत की जांच करने पहुंचे थे।

यह भी पढ़े :  आगरा में ठाकुरों ने दलित दूल्हे को घोड़ी से उतारकर पीटा, बारातियों पर भी लाठी-डंडों और तलवार से बोला हमला, कई घायल, 20 के खिलाफ़ केस दर्ज

आरोप है कि इसी दौरान शिकायतकर्ता सबीह आलम अंसारी व मो0 असरार ने अपने 20-25 समर्थकों के साथ ग्राम पंचायत अधिकारी श्यामली जायसवाल को घेर लिया और अभद्रता करते हुए सरकारी कागज नष्ट करने का प्रयास करने लगे। मामला बिगड़ता देख ग्राम पंचायत अधिकारी द्वारा तत्काल बीडीओ रामनगर व स्थानीय पुलिस को फोन पर इसकी सूचना दी गयी।

यह भी पढ़ें :  Barabanki: डीएम शशांक त्रिपाठी बने ख़तरों के खिलाड़ी, मोटर बोट में बैठकर किया घाघरा नदी में चल रहे ड्रेजिंग कार्य का निरीक्षण

यह भी पढ़ें  Barabanki: दो शातिर वाहन चोर गिरफ्तार, शादी समारोह एवं भीड़भाड़ वाले इलाको से चुराते थे लक्जरी गाड़िया
जिसके बाद मौके पर पहुंचे दो सिपाहियों की मदद से जांच टीम को मौक़े से निकला जा सका। लेकिन इस दौरान हंगामा कर रहे लोगो ने उनकी कार का शीशा तोड़ दिया। इस मामले में ग्राम पंचायत अधिकारी श्यामली जायसवाल की तहरीर पर सबीह आलम अंसारी व मो0 असरार समेत 20-25 अज्ञात लोगों के खिलाफ सरकारी कार्य मे बाधा डालने, अभद्र व्यवहार एवं गाडी मे तोड़फोड़ करने की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।

रिपोर्ट – मन्सूफ अहमद

यह भी पढ़ें :  Barabanki: महिला उत्पीड़न के मामलों में पुलिस की शिथिलता पर राज्य महिला आयोग की सदस्या ने जताई नाराज़गी, त्वरित न्याय दिलाने के दिए निर्देश

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

और पढ़ें

error: Content is protected !!