Barabanki: IAS आर जगतसाई की अध्यक्षता में आयोजित हुआ नशा मुक्ति जन जागरूकता कार्यक्रम, छात्र-छात्राओं को दिलाई गयी शपथ

 

बाराबंकी।
उत्तर प्रदेश सरकार की मंशानुरूप आज समाज कल्याण विभाग द्वारा नशा मुक्त भारत अभियान एवं मिशन शक्ति के अन्तर्गत मादक पदार्थों का सेवन करने से रोकने एवं जनजागरूकता कार्यक्रम का आयोजन सफेदाबाद कासिंग स्थित निजी मेडिकल कालेज में आर जगत सांई (IAS) ज्वाइंट मजिस्ट्रेट नवावगंज की अध्यक्षता में
आयोजित किया गया।

यह भी पढ़े :  Barabanki: पहली पत्नी के रहते रचाई दूसरी शादी, दहेज नही मिला तो मारपीट कर उसे भी घर से दिया निकाल, केस दर्ज

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि आईएएस आर जगतसाई द्वारा नशामुक्त भारत अभियान के अन्तर्गत चित्रकला प्रतियोगिता में विजयी 12 छात्र-छात्राओं को शील्ड एवं प्रमाण-पत्र वितरित करते हुए परिसर में उपस्थित छात्र-छात्राओं एवं अन्य अतिथियों को नशामुक्त भारत अभियान के अन्तर्गत शपथ दिलायी गयी। अन्त में जिला समाज कल्याण अधिकारी द्वारा उपस्थित सभी अतिथियों, शिक्षण संस्थान एवं हास्पिटल के समस्त शिक्षकों तथा अन्य स्टाफ का आभार व्यक्त किया गया।
फ़ोटो : शपथ लेते छात्र-छात्राएं
कार्यक्रम में सुमित त्रिपाठी, पुलिस उप अधीक्षक नगर, श्रीमती सुषमा वर्मा, जिला समाज कल्याण अधिकारी, डा० आफताब अंसारी एवं डा० सुरेन्द्र कुमार, डिप्टी सी०एम०ओ०, श्रीमती नीतू वर्मा जिला मद्यनिषेध अधिकारी, श्री राधे श्याम, (प्रतिनिधि) जिला विद्यालय निरीक्षक, श्रीमती मुन्नी सिंह महिला थानाध्यक्ष, श्रीमती सीमा सिंह, औषधि निरीक्षक, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन, श्री पुरूषोत्तम विश्वकर्मा उप निरीक्षक एएनटीएफ, डा0 एनके मोहेन्दू डीन, रंजीत कुमार, रजिस्ट्रार डा0 केएनएस कालेज ऑफ नर्सिंग, डा० सिवांगी अग्रवाल असिस्टेन्ट प्रोफेसर, प्रदीप सारंग समाज सेवी, नागेश कुमार, अध्यक्ष बंशगोपाल राष्ट्रीय पुनर्वास ट्रस्ट, समाज कल्याण के समस्त कर्मचारी एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
रिपोर्ट – मन्सूफ़ अहमद

यह भी पढ़े :  बाराबंकी पुलिस का नया कारनामा, कार में हेलमेट न पहनने पर हज़ार रुपए का काट दिया चालान

Barabanki Express
यह भी पढ़ें  Barabanki: घर से दोस्तों के साथ निकले युवक की संदिग्ध मौत, इंदिरा डैम के पास मिला शव, गुप्तांग कटा - शरीर पर भी गहरे घाव मौजूद, आक्रोशित परिजनों ने जमकर किया हंगामा
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

और पढ़ें

error: Content is protected !!