Barabanki:
बाराबंकी के हैदरगढ़ में सुभाष वार्ड के तालाब पर भू-माफिया द्वारा मिट्टी डलवाकर कब्जा करने का प्रयास, नगर पंचायत अध्यक्ष आलोक तिवारी की सक्रियता से रुका अवैध कार्य। एसडीएम राजेश विश्वकर्मा के आदेश पर मिट्टी पटाई बंद कराई गई।

बाराबंकी, उत्तर प्रदेश।
बाराबंकी जिले के कस्बा हैदरगढ़ में स्थित हैदरगढ़-बछरावां मार्ग पर सुभाष वार्ड के सरकारी तालाब पर दबंग भू-माफिया द्वारा अवैध कब्जे का मामला सामने आया है। राजस्व अभिलेखों में तालाब (पोखर) के रूप में दर्ज गाटा संख्या 585 पर अज्ञात भू-माफिया द्वारा डंपरों से मिट्टी डलवाकर तालाब को पाटने का काम किया जा रहा है।
नगर पंचायत अध्यक्ष आलोक तिवारी हुए सक्रिय
मामला सामने आने के बाद नगर पंचायत अध्यक्ष आलोक तिवारी ने तुरंत संज्ञान लेते हुए नगर पंचायत की टीम को मौके पर भेजकर कार्य रुकवाने का निर्देश दिया, लेकिन भू-माफिया के गुर्गों ने टीम के आदेशों को नजरअंदाज करते हुए कार्य बंद नहीं किया।

अध्यक्ष ने एसडीएम और डीएम से की लिखित शिकायत
स्थिति बिगड़ने पर चेयरमैन आलोक तिवारी ने उप जिलाधिकारी हैदरगढ़ राजेश विश्वकर्मा को फोन कर मामले की जानकारी दी और एक लिखित शिकायत पत्र भेजकर संबंधित भू-माफिया के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने और तत्काल कार्रवाई की मांग की।
उन्होंने शिकायत की प्रति जिलाधिकारी बाराबंकी और प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हैदरगढ़ को भी भेजी, ताकि शासन के आदेशों का सख्ती से पालन सुनिश्चित हो सके।
प्रशासन ने रुकवाया अवैध मिट्टी पटाई कार्य
जब इस संबंध में उप जिलाधिकारी राजेश विश्वकर्मा से बात की गई तो उन्होंने बताया कि — “मामला संज्ञान में आते ही तत्काल कार्रवाई की गई और मिट्टी पटाई का काम रुकवा दिया गया है।”
स्थानीय लोगों ने की नगर पंचायत की सराहना
ग्रामीणों ने कहा कि सरकारी भूमि और प्राकृतिक संसाधनों की रक्षा तभी संभव है जब जनप्रतिनिधि और प्रशासन सजग रहें।
लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि संबंधित भू-माफिया के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए ताकि भविष्य में कोई भी व्यक्ति इस तरह के अवैध कब्जे का दुस्साहस न कर सके।
रिपोर्ट – मंसूफ अहमद
यह भी पढ़ें..
-
Barabanki: करोड़ो की सरकारी ज़मीन पर भू माफिया की अवैध बिल्डिंग — हाईकोर्ट और योगी सरकार के आदेशों की खुली अवहेलना; सवालों के घेरे में अधिकारियों की भूमिका
-
Barabanki: जिला अस्पताल के डॉक्टर का गज़ब कारनामा, ऑपरेशन के दौरान महिला के पेट में छोड़ दी पट्टी – मौत के मुंह में जाने से बाल-बाल बची महिला
-
Barabanki: शादी के खर्च से बचने के लिए पिता बना दरिंदा, गला रेतकर सौतेली बेटी को मार डाला — नाबालिग बेटियों के सामने वारदात को दिया अंजाम
-
Barabanki: नीरज जैन आत्महत्या कांड के अभियुक्त की अग्रिम जमानत अर्जी कोर्ट ने की खारिज, मुख्य अभियुक्त उमाकांत उपाध्याय की बेल पर 27 अक्टूबर को होगी सुनवाई
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
















