Barabanki: पुलिस से मिलीभगत कर वन माफियाओ ने काट डाले आधा दर्जन से ज्यादा सरकारी पेड़, SDM से शिकायत के बाद भी कार्रवाई सिफर

Barabanki:

बाराबंकी के सुबेहा थाना क्षेत्र में वन माफियाओ ने पुलिस से साठगांठ कर सरकारी ज़मीन पर लगे आधा दर्जन से ज्यादा प्रतिबंधित प्रजाति के पेड़ों पर आरा चलवा डाला, एसडीएम से शिकायत के बावजूद अभी तक आरोपियों पर पुलिस ने कार्रवाई नहीं की, जिसे लेकर भाकियू नेता ने धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी है।

Barabanki

बाराबंकी, उत्तर प्रदेश।

सुबेहा थाना क्षेत्र अंतर्गत नगर पंचायत सुबेहा के पूरे पालिहरन
वार्ड स्थित काशी राम कालोनी के सामने स्थित सरकारी जमीन पर लगे प्रतिबंधित जामुन के करीब आधा दर्जन से अधिक पेड़ को चोरी से काटने का मामला सामने आया है। भाकियू नेता ने मामले की शिकायत एसडीएम हैदरगढ़ से की तो मौके पर पहुंची डायल 112 पुलिस ने लकड़ी को कब्जे में लेकर सुबेहा पुलिस के सुपर्द कर दिया। लेकिन आरोपियों के खिलाफ अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गई है।

 

बेशकीमती सरकारी ज़मीन पर भू माफिया की नज़र 

भाकियू अंबावत गुट के ब्लाक अध्यक्ष गंगाराम रावत ने बताया कि नगर पंचायत सुबेहा की गाटा संख्या 1203 सरकारी अभिलेखों में परियोजना अधिकारी के नाम दर्ज है। उक्त भूमि पर प्रतिबंधित जामुन के करीब आधा दर्जन से अधिक पेड़ लगे हुए थे। कुछ भू माफिया किस्म के लोगों की निगाहे रोड के किनारे स्थित करोड़ो रुपए की बेशकीमती जमीन पर टिकी हुई है।

जमीन पर अवैध कब्जा करने की नीयत से उक्त भू माफियाओ ने जमीन पर लगे सरकारी पेड़ो को बेच दिया। शुक्रवार की भोर करीब 4 बजे पेड़ो की कटान शुरू हो गई।

 

पुलिस पर वन माफियाओ से मिलीभगत का आरोप

भाकियू नेता ने बताया कि स्थानीय लोगों की सूचना पर जब सुबह के करीब 5 बजे वो मौके पर पहुंचे तो देखा कि पेड़ कटान चल रहा है। भाकियू नेता का आरोप है कि पुलिस की मिलीभगत से पेड़ का कटान किया गया है। क्योंकि थाने से चंद कदम की दूरी पर यह कटान हो रहा था। मशीन की गूंज दूर तक सुनाई दे रही थी, लेकिन इसके बावजूद पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की।

यह भी पढ़ें  Barabanki: बिहार के जंगलराज की भेंट चढ़ी बाराबंकी की बेटी, बदमाशों ने बीच सड़क कनपटी पर गोली मारकर की हत्या
एसडीएम के हस्तक्षेप के बाद भी नहीं हुई दोषियों पर कार्रवाई

भाकियू नेता ने बताया कि उन्होंने एसडीएम हैदरगढ़ को फोन द्वारा इसकी सूचना दी तो उन्होंने डायल 112 पुलिस को मौके पर बुलाकर बात करवाने के लिए कहा। भाकियू नेता ने मौके पर पहुंची पुलिस से एसडीएम हैदरगढ़ से बात कराई। इसके बाद एसडीएम के निर्देश पर पुलिस लकड़ी को अपने कब्जे में लेकर थाने चली गई। लेकिन अभी तक इस मामले में कोई कार्यवाही नहीं की गई है।

भाकियू नेता ने दी धरना प्रदर्शन की चेतावनी

भाकियू नेता गंगाराम रावत ने कहा कि एसडीएम हैदरगढ़ से सरकारी जमीन पर पेड़ की बिक्री व कटान करने वाले वन माफियाओ, संलिप्त पुलिस व कर्मचारियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की गई है। यदि निष्पक्ष जांच कर कार्यवाही नहीं की गई तो कानून के प्रति आम जनता का भरोसा खत्म हो जाएगा।

उन्होंने चेतावनी दी कि यदि प्रशासन ने इस मामले में कोई सख्त कार्यवाही नहीं की तो संगठन धरना प्रदर्शन के लिए बाध्य होगा जिसकी समस्त जिम्मेदारी शासन व प्रशासन की होगी।

रिपोर्ट – मंसूफ अहमद

वीडियो देखें: गुप्ता कचौड़ी कार्नर की सब्जी में निकली मरी छिपकली 

यह भी पढ़ें..

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

यह भी पढ़ें  Barabanki: अधीक्षण अभियंता ने बिजली बिल राहत योजना का किया शुभारंभ, ₹5.85 लाख राजस्व वसूली; 2 बकायेदारों के काटे कनेक्शन

और पढ़ें

error: Content is protected !!