Barabanki:
लखनऊ-अयोध्या हाइवे पर स्थित क्लब रीगल रिजॉर्ट में शादी समारोह के दौरान कानफाडू संगीत का विरोध करने पर बवाल हो गया। नशे में धुत होकर पार्टी कर रहे करीब 3 दर्जन युवक युवतियों ने दूल्हा दुल्हन और मेहमानों की पिटाई कर दी। पढ़ें पूरी खबर विस्तार से

बाराबंकी, उत्तर प्रदेश।
ज़िले की नगर कोतवाली इलाके के लखनऊ-अयोध्या हाइवे पर स्थित क्लब रीगल रिजॉर्ट में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां कानफाडू संगीत का विरोध करने पर नशे में धुत होकर पार्टी कर रहे युवक-युवतियों ने दुल्हा-दुल्हन के साथ घरवालों और मेहमानों की भी जमकर पिटाई कर दी। आरोपियों ने शादी के मण्डप को भी तहस नहस कर दिया। दुल्हन के जीजा की शिकायत पर कोतवाली नगर में करीब 35 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
नगर कोतवाली पुलिस को दी गई तहरीर में शगुन वाटिका, बाल अड्डा लखनऊ निवासी आयुष सिंह पुत्र तरूण प्रताप सिंह ने बताया कि दिनांक 24 नवम्बर को लखनऊ अयोध्या हाइवे पर स्थित क्लब रीगल रिजॉर्ट में उनकी साली का विवाह आयोजित था। रात्रि के लगभग डेढ़ से ढाई बजे के बीच जब विवाह के फेरे जैसा अत्यंत पवित्र अनुष्ठान चल रहा था, रिजॉर्ट परिसर में चल रही एक निजी पार्टी मे तेज, असहनीय और कानफाडू संगीत बजाया जा रहा था।
दूल्हा दुल्हन और मेहमानों से मारपीट
आयुष के मुताबिक उन्होंने पहले क्लब प्रबंधक और फिर स्वयं पार्टी आयोजकों से शांति बनाए रखने हेतु म्यूजिक कम करने को कहा, परंतु विपक्षीजन उनके साथ अभद्रता व गाली गलौज करने लगे, इसके तुंरत बाद शराब और नशीले पदार्थों के नशे में धुत लगभग 20-30 लडके और 3-5 लडकियां जबरन उनके विवाह मंडप मे घुस आए और बिना किसी कारण दुल्हा-दुल्हन, बरातियों व घरतियों को भद्दी व शर्मनाक गालियाँ देते हुए धक्का मुक्की, मारपीट और उत्पात मचाने लगे।
शादी का मंडप बना अखाड़ा
आयुष के मुताबिक हमलावरों ने विवाह स्थल पर जमकर हुडदंग मचाया और पूरे मंडप, सजावट, फेरे का स्थान, कुर्सियो, टेबल आदि को तोड़फोड़ कर पूरी तरह बर्बाद कर दिया। नशे में धुत 3-5 लडकियों ने उनकी एक महिला रिश्तेदार पर हमला कर उन्हें घायल कर दिया। इसी दौरान एक युवक ने आयुष के सिर पर गमले से प्रहार कर दिया जिससे वो घायल हो गए। इस पूरे घटनाक्रम के कई वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे है।
देखे तोड़फोड़ और मारपीट की वीडियो
क्लब प्रबन्धन की बड़ी लापरवाही उजागर
इस पूरे घटनाक्रम का सबसे शर्मनाक पहलू यह रहा कि जब पीड़ित परिवार ने क्लब प्रबंधन से सुरक्षा की मांग की तो उन्होंने सुरक्षा देने से साफ मना कर दिया और न हीं आरोपियों को रोकने का प्रायस किया। जो कि रिजॉर्ट प्रबंधन की बड़ी लापरवाही उजागर करता है।
आरोपी ने खुद को बताया पूर्व मंत्री अरविन्द सिंह गोप का पुत्र
बताया जा रहा है कि इस हंगामे की सूचना पर जब पुलिस मौके पर पहुंची तो हुड़दंग मचा रहे युवकों में शामिल एक आरोपी खुद को सपा नेता और पूर्व मंत्री अरविन्द सिंह गोप का पुत्र बता कर पुलिस को अर्दब में लेने का प्रयास करने लगा। हालांकि सपा नेता इस मामले से खुद को अलग करते हुए उस युवक से कोई सम्बन्ध न होने की बात कह रहे है लेकिन युवक द्वारा सार्वजनिक रूप से खुद को सपा नेता का पुत्र बताए जाने के बाद तरह-तरह की चर्चाओं का सिलसिला चल निकला है। लोग दबी ज़ुबान दिवंगत कांग्रेसी नेता नारायण दत्त तिवारी और उनके पुत्र रोहित शेखर तिवारी से भी इसकी तुलना कर रहे है।
35 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
पीड़ित की तहरीर पर इस मामले में नगर कोतवाली में 35 अज्ञात युवक युवतियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 352, 115(2), 324(4), 351(3) 333 व 3(5) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। नगर कोतवाल सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि क्लब रीगल रिजॉर्ट के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही मामले के शामिल अभियुक्तों को गिरफ्तार किया जाएगा।
रिपोर्ट – मंसूफ अहमद
यह भी पढ़ें..
-
Barabanki: सब्ज़ी में मरी छिपकली को लेकर कटा बवाल – अब उसी होटल का “प्रचार” करते दिखे इंस्पेक्टर साहब, लोगो ने सोशल मीडिया पर उठाए सवाल
-
Barabanki: भुल्लन वर्मा के रूप में पहली बार कुर्मी बिरादरी को मिली जिला भाजपा की कमान, समर्थकों में फूल मालाओं से लादकर किया ख़ुशी का इज़हार
-
Barabanki: दिन दहाड़े घर में घुसा चोर चढ़ा ग्रामीणों के हत्थे, जमकर कुटाई के बाद किया गया पुलिस के हवाले
-
Barabanki: DPRO कार्यालय के अकाउंटेंट पर छेड़छाड़ का आरोप, महिलाकर्मी ने दर्ज कराई एफआईआर
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
















