Barabanki:
बाराबंकी के सुबेहा इलाके में रविवार दोपहर एक ई रिक्शा पलट गया। रिक्शा के नीचे आ जाने से चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे स्थानीय अस्पताल से जिला अस्पताल रेफर किया गया है।

बाराबंकी, उत्तर प्रदेश।
बाराबंकी ज़िले के सुबेहा थाना क्षेत्र के कमेला चौराहा लोदीपुर मोड़ के पास रविवार दोपहर एक हादसा हो गया। यहां एक बैटरी रिक्शा पलटने से उसके नीचे दबकर ई रिक्शा चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे प्राथमिक उपचार के बाद स्थानीय अस्पताल से जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
हैंडब्रेक न लगाने के चलते हुआ हादसा
कोतवाली हैदरगढ़ क्षेत्र के बीजापुर गांव का निवासी रामबली पुत्र मोहन लाल ई रिक्शा चलाकर परिवार का पालन पोषण करता है। रविवार दोपहर वह बैटरी रिक्शा लेकर हैदरगढ़ से सुबेहा की ओर जा रहा था, तभी कमेला चौराहा लोदीपुर मोड़ के पास ई रिक्शा खड़ा कर पान मसाला लेने लगा। इसी बीच हैंडब्रेक न लगा होने के चलते ई रिक्शा आगे बढ़ गया। रामबली रिक्शे को रोकने का प्रयास कर रहा था कि ई रिक्शा खंती में पलट गया और उसके नीचे आ जाने से रामबली गंभीर रूप से घायल हो गया।
सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर
दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों ने एंबुलेंस की मदद से उसे तत्काल सीएचसी हैदरगढ़ पहुंचाया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
रिपोर्ट – मंसूफ अहमद
यह भी पढ़ें..
-
Barabanki: ड्रग इंस्पेक्टर रज़िया बानो की बड़ी कार्रवाई, कई मेडिकल स्टोर्स का किया औचक निरीक्षण, जांच के लिए भेजे 4 दवाओं के सैंपल, एक स्टोर की बिक्री पर रोक
-
Barabanki: सपा नेता और पूर्व मंत्री के करीबी पर धार्मिक भावनाएं आहत करने का आरोप, सोशल मीडिया पोस्ट से मचा बवाल
-
Barabanki: एडीओ पंचायत पर भ्रष्टाचार और सरकारी भूमि हड़पने का गंभीर आरोप — डीएम से जांच की मांग, कार्रवाई न होने पर धरने और लखनऊ कूच की चेतावनी
-
Barabanki: नई Hyundai Venue Facelift 2025 की शानदार लॉन्चिंग — देखें नई वेन्यू की खासियतें, फीचर्स और कीमत से जुड़ी पूरी जानकारी।
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
















