Barabanki:
बाराबंकी में कोर्ट के आदेश के बावजूद मुआवज़े की धनराशि न देना विद्युत विभाग को भारी पड़ गया। आदेश की अवमानना से नाराज़ कोर्ट ने अधिशासी अभियंता का कार्यालय सील करने का आदेश जारी कर दिया। पढ़ें पूरा मामला विस्तार से

बाराबंकी, उत्तर प्रदेश।
विद्युत विभाग की लापरवाही के चलते जान गंवाने वाले ग्रामीण के परिजनों को कोर्ट के आदेश के बावजूद मुआवज़े की धनराशि न देना विद्युत विभाग को भारी पड़ गया। आदेश की अवहेलना पर अदालत ने सख्त रूप अपनाते हुए बिजली विभाग के दफ्तर को कुर्क करने का आदेश जारी कर दिया। जिसके बाद पुलिस बल के साथ पहुंची न्यायालय की टीम ने अधिशासी अभियंता रामनगर के कार्यालय को सील कर दिया है।
वर्ष 2016 में विद्युत विभाग की लापरवाही से गई थी जान
इस संबंध में जानकारी देते हुए अधिवक्ता राजकुमार यादव ने बताया की थाना मसौली के बड़ागांव निवासी कैलाश यादव 20 मई 2016 को घर से कही जा रहे थे। अचानक रास्ते में ट्रांसफार्मर के पास विद्युत तार टूट कर उनके ऊपर गिर गया। इस हादसे में करंट की चपेट में आकर बुरी तरह झुलसे कैलाश की मौत हो गई थी। इस घटना को लेकर कैलाश की पत्नी शिव देवी के द्वारा विद्युत विभाग पर मुकदमा दर्ज कराया गया था। जिसकी लड़ाई स्वयं वादिनी एवं उनके पुत्र अशोक कुमार के द्वारा लड़ी जा रही थी।
आदेश की अवमानना पर न्यायालय का सख्त रुख

मुकदमा की पैरवी कर रहे अधिवक्ता राजकुमार यादव के तर्कों को सुनने एवं साक्ष्यों को देखने के उपरांत न्यायालय के द्वारा मृतक कैलाश के परिजनों को 6 लाख 63 हजार का मुआवजा दिए जाने का आदेश विद्युत विभाग को दिया गया था। लेकिन विद्युत विभाग के द्वारा न्यायालय के आदेश का अनुपालन नहीं किया गया।
जिसे गंभीरता से लेते हुए गत 17 नवंबर 2025 को सीनियर डिवीजन कोर्ट संख्या 20 के न्यायाधीश ने पुनः विद्युत विभाग को ब्याज सहित 9 लाख 41 हज़ार की धनराशि दिए जाने व आदेश का अनुपालन न करने पर बिजली विभाग के अधिशासी अभियंता कार्यालय को कुर्क करने का आदेश दिया था।
पुलिस की मौजूदगी में सील हुआ कार्यालय
अदालत के निर्देश पर पहुंची न्यायालय की टीम ने शुक्रवार को पुलिस बल की मौजूदगी में अधिशासी अभियंता रामनगर के कार्यालय को सील कर दिया। इस संबंध में पूछे जाने पर अधिशासी अभियंता मोहम्मद खालिद ने बताया काफी पुराना मामला था, जिसको लेकर यह कार्रवाई हुई है।
रिपोर्ट – निरंकार त्रिवेदी
यह भी पढ़ें..
-
Barabanki: पत्नी पर दूसरों के साथ सोने का दबाव बनाता था पति, नाबालिग पुत्र के साथ मिलकर पत्नी ने किया ये खौफनाक काम
-
Barabanki: दूल्हे के साथ डांस कर मनाई खुशियां, फिर विदाई से ठीक पहले गायब हो गई दुल्हन, मचा हड़कंप
-
Barabanki: दरोगा और सिपाही पर घर में अकेली महिला से छेड़छाड़ और गाली गलौज का संगीन आरोप, सीएम योगी और महिला आयोग से मामले की शिकायत
-
Barabanki: लखपेड़ाबाग कालोनी से लखनऊ तक पीछा कर नाबालिग से छेड़खानी, BJP विधायक ने दो मनचलों को दबोचा, किया पुलिस के हवाले
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
















