Barabanki: साइबर थाना और कोठी पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 4 साइबर अपराधी गिरफ्तार, 38 मोबाइल फोन, लैपटॉप, प्रिंटर और नकदी बरामद

Barabanki:

बाराबंकी में साइबर क्राइम थाना और कोठी पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में चार साइबर अपराधी गिरफ्तार। 38 मोबाइल फोन, लैपटॉप, प्रिंटर और ₹30,000 नकद बरामद। पुलिस ने BNS और IT एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया।

Barabanki

बाराबंकी, उत्तर प्रदेश।

बाराबंकी जनपद में साइबर अपराध पर सख्ती दिखाते हुए पुलिस ने एक संगठित गिरोह का भंडाफोड़ किया है। साइबर क्राइम थाना और थाना कोठी की संयुक्त टीम ने चार साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से 38 मोबाइल फोन, एक लैपटॉप, एक प्रिंटर, मोबाइल एसेसरीज़ और ₹30,000 नकद बरामद किए गए हैं।

 

गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम
  1. रंजीत कुमार, पुत्र राम अभिलाष, निवासी ग्राम इनायतपुर, मजरा सादुल्लापुर, थाना कोठी, जनपद बाराबंकी
  2. सलीम, पुत्र मीरशाह, निवासी ग्राम कुतुबापुर, थाना कोठी, जनपद बाराबंकी
  3. नौमीलाल, पुत्र बहादुर, निवासी ग्राम अजौवा, थाना कोठी, जनपद बाराबंकी
  4. हेमन्त श्रीवास्तव, पुत्र स्वर्गीय राजकुमार श्रीवास्तव, निवासी ग्राम नौबस्ता, थाना कोठी, जनपद बाराबंकी (POS एजेंट)

 

 

अपराध का तरीका

पुलिस पूछताछ में खुलासा हुआ कि यह गिरोह किसान सम्मान निधि और सरकारी योजनाओं के नाम पर धोखाधड़ी करता था। अभियुक्त नौमीलाल सरकारी योजनाओं के पात्र लोगों की जानकारी इकट्ठा करता था, जैसे कि बैंक खाता संख्या और मोबाइल नंबर। गिरोह के सदस्य कीपैड फोन चलाने वाले बुजुर्ग लोगों को निशाना बनाकर उनका सिम कार्ड चोरी कर लेते थे।

इसके बाद, वही कंपनी का डेड सिम उनके मोबाइल में डालकर असली सिम अपने मोबाइल में डाल लेते थे। चोरी किए गए सिम से UPI अकाउंट बनाकर ATM स्कैनर और जन सेवा केंद्रों के माध्यम से खातों से पैसे निकाल लेते थे।

यह भी पढ़ें  Barabanki: घर से दोस्तों के साथ निकले युवक की संदिग्ध मौत, इंदिरा डैम के पास मिला शव, गुप्तांग कटा - शरीर पर भी गहरे घाव मौजूद, आक्रोशित परिजनों ने जमकर किया हंगामा

 

ठगी की घटनाएं
  • 11 अप्रैल 2025
  • 15 जुलाई 2025
  • 05 अगस्त 2025

 

इन तीनों तारीखों में अलग-अलग व्यक्तियों के खातों से ₹73,121, ₹1,19,100 और ₹1,58,000 की ठगी की गई थी।
इन मामलों में निम्न अभियोग दर्ज हैं:

  1. मु0अ0सं0 314/25 धारा 318(4) BNS व 66D IT Act, थाना कोठी, जनपद बाराबंकी
  2. मु0अ0सं0 17/25 धारा 316(2)/318(4) BNS व 66D IT Act, साइबर क्राइम थाना बाराबंकी
  3. मु0अ0सं0 285/25 धारा 316(2)/318(4) BNS व 66D IT Act, थाना कोठी

 

अभियुक्तों ने 12 अगस्त 2025 को भी एक और घटना को अंजाम देने की कोशिश की थी, लेकिन साइबर सेल की सतर्कता से वह असफल रहे।

 

बरामदगी की सूची
  • मोबाइल फोन – 38 अदद
  • स्पीकर – 31 अदद
  • टेम्पर्ड ग्लास – 13 पैकेट व 7 पीस
  • नेकबैंड – 50 अदद
  • डेटा केबल – 144 अदद
  • USB केबल – 104 अदद
  • चार्जर – 89 अदद
  • ईयरफोन – 28 अदद
  • लैपटॉप – 1 अदद
  • प्रिंटर – 1 अदद
  • नकदी – ₹30,000

 

पुलिस टीम

साइबर क्राइम थाना / साइबर सेल टीम:

  • प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार यादव
  • उ.नि. इफलाक अहमद
  • हे.का. नीरज यादव, हे.का. जितेन्द्र गौड़
  • का. पंकज सिंह यादव, का. राजन यादव

थाना कोठी टीम:

  • प्रभारी निरीक्षक अमित सिंह भदौरिया
  • निरीक्षक कन्हैया यादव
  • उ.नि. आदित्य पाल
  • का. सत्येन्द्र गुप्ता, का. अवध कुमार, का. विवेक कुमार

 

पुलिस की कार्रवाई

पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई। उन्होंने सभी थाना प्रभारियों को साइबर अपराधियों पर निगरानी बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। फिलहाल सभी अभियुक्तों के खिलाफ मुकदमे दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

यह भी पढ़ें  Barabanki: दबंगों ने लोहे की रॉड से हमला कर फोड़ा दूल्हे का सिर, भांजी से छेड़छाड़ का किया था विरोध, बहन और जीजा को भी पीटा, केस दर्ज

रिपोर्ट – मंसूफ अहमद / अली चांद 

यह भी पढ़ें..

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

और पढ़ें

error: Content is protected !!