Barabanki:
बाराबंकी की नगर पंचायत बेलहरा में आज का दिन बड़ा ही हंगामेदार रहा। चेयरमैन और ईओ पर भ्रष्टाचार और मनमाने ढंग से कार्य कराने का आरोप लगाते हुए 15 में से 12 सभासदों ने बोर्ड बैठक का बहिष्कार कर दिया। पढ़ें पूरा मामला विस्तार से।

बाराबंकी, उत्तर प्रदेश।
जिले की नगर पंचायत बेलहरा में आज का दिन काफी हंगामेदार रहा। नगर पंचायत के 15 सभासदों में से 12 ने आज 29 नवम्बर 2025 को बुलाई गई बोर्ड बैठक का बहिष्कार कर दिया और चेयरमैन और ईओ के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। नाराज़ सभासदों ने आरोप लगाया कि नगर पंचायत में भ्रष्टाचार का बोल बाला है और जनहित के बदले मनमाने ढंग से काम कराए जा रहे है।
चेयरमैन और अधिशाषी अधिकारी पर मनमानी का आरोप
उप जिलाधिकारी फतेहपुर को दिए आपत्ति पत्र में सभासदों ने बताया कि इससे पहले 15 जुलाई 2025 और 4 सितम्बर 2025 को भी बैठकों का बहिष्कार किया गया था, लेकिन इन पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। उन्होंने आरोप लगाया कि बोर्ड बैठकों में उपस्थिति रजिस्टर पर हस्ताक्षर तो कराए जाते है लेकिन सहमति न बनने के कारण कार्यवाही रजिस्टर पर सदस्यों के हस्ताक्षर नहीं कराए जाते।
भ्रष्टाचार की जांच कराने की उठी मांग
सभासदों ने चेयरमैन शबाना खातून के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए कहा कि भ्रष्टाचार और अनियमितता की शिकायत पर शासन द्वारा कराई गई जांच में उन्हें दोषी पाया गया था, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसके अतिरिक्त सरकारी अभिलेखों में तालाब के रूप में दर्ज भूमि पर लगे सैकड़ों प्रतिबंधित प्रजाति के पेड़ो को बिना किसी प्रस्ताव या नीलामी के काटकर बेच दिया गया। इसकी जांच होना आवश्यक है।
पूर्व के प्रार्थना पत्रों पर कार्रवाई न होने से आक्रोश
सभासदों का कहना था कि पूर्व में दिए गए प्रार्थना पत्रों पर अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है। जिसके चलते चेयरमैन और अधिशाषी अधिकारी द्वारा जनहित के कार्यों की अनदेखी कर मनमाने ढंग से कार्य कराया जा रहा है। इसी के विरोध में सभी सभासदो द्वारा बोर्ड बैठक का बहिष्कार किया जा रहा है।
रिपोर्ट – नीरज निगम
यह भी पढ़ें..
-
UP News: प्रेमी ने पत्नी के सामने ही धारदार हथियार से पति को काट डाला, अवैध संबंधों में बन रहा था रोड़ा
-
Barabanki: भुल्लन वर्मा के रूप में पहली बार कुर्मी बिरादरी को मिली जिला भाजपा की कमान, समर्थकों में फूल मालाओं से लादकर किया ख़ुशी का इज़हार
-
UP News: अचानक बंद हो गए एप्पल कंपनी के सैकड़ों आईफोन, भड़के ग्राहकों का शॉप पर हंगामा
-
Barabanki: गुप्ता कचौड़ी कार्नर की सब्ज़ी में निकली मरी छिपकली, खाने से बिगड़ी युवती की हालत, दुकान मालिक को हिरासत में लेकर जांच में जुटी पुलिस
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
















