Barabanki: तीसरे दिन बरामद हो सका घाघरा नदी में नहाते समय डूबे युवक शव, परिवार में पसरा मातम


बाराबंकी-यूपी।
गोण्डा जिले के गौरा मांझा गांव निवासी राजू यादव (18 वर्ष) का शव घाघरा नदी में डूबने के तीसरे दिन बरामद कर लिया गया है। आपको बता दें कि राजू यादव रविवार को नदी में नहाते समय डूब गया था, जिसके बाद से लगातार उसकी तलाश की जा रही थी।
एसडीआरएफ (SDRF) और टिकैतनगर थाने की पुलिस टीम बीते तीन दिनों से लापता राजू की खोज में जुटी हुई थी। सरयू नदी (घाघरा) में तेज बहाव और अत्यधिक गहराई के कारण पिछले दो दिनों से कोई सफलता नहीं मिल पाई थी। अथक प्रयासों के बाद, मंगलवार की दोपहर में राजू का शव कामियांर गांव के पास नदी में तैरता हुआ मिला।
कामियांर गांव के ग्रामीणों ने सबसे पहले नदी में शव को देखा और तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही टिकैतनगर थाना प्रभारी निरीक्षक रत्नेश पांडेय अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। स्थानीय लोगों और गोताखोरों की मदद से शव को नदी से बाहर निकाला गया।
शव की पहचान मृतक के पिता हरीराम यादव ने अपने पुत्र राजू के रूप में की। पहचान होने के बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया गया है। इस दुखद घटना के बाद गौरा मांझा गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। राजू के परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है और परिजन सदमे में हैं।
एसडीआरएफ, टिकैतनगर पुलिस, राजस्व विभाग और स्थानीय गोताखोरों ने मिलकर तीन दिनों तक लगातार इस अभियान को चलाया।
रिपोर्ट – आफ़ताब अहमद

यह भी पढ़ें : Barabanki: “शैलेन्द्र” हत्याकांड पर जन अधिकार पार्टी का कड़ा रुख, परिजनों से मिले बाबू सिंह कुशवाहा, सरकार से की मुआवजे और न्याय की मांग

यह भी पढ़ें  Barabanki: दो शातिर वाहन चोर गिरफ्तार, शादी समारोह एवं भीड़भाड़ वाले इलाको से चुराते थे लक्जरी गाड़िया

यह भी पढ़ें : UP News: कानपुर में गहराया DM और CMO के बीच विवाद! ‘वायरल ऑडियो’ पर मीटिंग से निकाले गए CMO, भड़के CMO ने बताया करोड़ों के भुगतान का ‘षड्यंत्र’

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

और पढ़ें

error: Content is protected !!