Barabanki: CM योगी से लगाई गुहार, तब जाकर ढाई माह बाद दर्ज हो सकी चोरी की FIR 

 


बाराबंकी, यूपी।
जनपद के मसौली थाना क्षेत्र में पुलिस की कथित संवेदनहीनता का एक और मामला सामने आया है। चोरी की घटना के तीन महीने बाद भी मसौली पुलिस ने FIR दर्ज नहीं की, जिसके बाद पीड़िता को न्याय के लिए सीधे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से गुहार लगानी पड़ी। मुख्यमंत्री तक शिकायत पहुँचने के बाद ही मसौली पुलिस को चोरी का मुकदमा दर्ज करने पर मजबूर होना पड़ा।
मसौली थाना क्षेत्र के ग्राम कुरथरा मजरे त्रिलोकपुर निवासी रेखा पत्नी तिवारी रावत ने प्रदेश के मुख्यमंत्री को शिकायती पत्र देते हुए अपनी आपबीती बताई। रेखा के अनुसार, गत 26 मार्च को वह और उनके परिजन अपने खेत में काम करने गए थे। घर का दरवाजा बंद था, लेकिन जीना (सीढ़ियों का रास्ता) खुला हुआ था।
शाम को जब वे खेत से वापस लौटे, तो देखा कि घर के कमरे में रखा बक्सा खुला पड़ा था और उसमें से एक प्लास्टिक के डिब्बे में रखी एक जोड़ी चांदी की पायल, एक चांदी की कमर करधनी, एक सोने का मंगलसूत्र (एक ठप्पे का) और दो सोने की टॉप्स (ईयररिंग्स) गायब थीं। काफी तलाश करने के बाद भी चोरी हुए आभूषणों का पता नहीं चला।
पड़ोसियों पर चोरी का आरोप और आभूषण की वापसी
कुछ देर बाद, रेखा को जानकारी मिली कि उनके पड़ोसी सनी पुत्र राजेश, हीरो पुत्र चंदे, और रिंकी पत्नी हीरो ने छत के रास्ते उनके घर में घुसकर चोरी की है। जब रेखा ने रिंकी से इस बारे में पूछा, तो उसने रेखा की चुराई हुई टॉप्स (ईयररिंग्स) वापस कर दी और यह कहते हुए बहाना बनाया कि उसे ये छत पर कंडों (उपलों) के ढेर में मिली थीं।
पीड़िता ने तत्काल मसौली पुलिस को चोरी की नामजद तहरीर दी थी, लेकिन तीन महीने बीत जाने के बाद भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। रेखा अपनी रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए दर-दर भटकती रही, लेकिन पुलिस का रवैया जस का तस बना रहा। आखिरकार, जब पीड़िता ने सीधे मुख्यमंत्री से गुहार लगाई, तब जाकर मसौली पुलिस हरकत में आई और मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू की है।
यह घटना एक बार फिर स्थानीय पुलिस की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े करती है, जहाँ एक आम नागरिक को न्याय पाने के लिए प्रदेश के मुखिया तक का दरवाजा खटखटाना पड़ रहा है।
रिपोर्ट – मंसूफ अहमद

यह भी पढ़ें : Barabanki: न्याय के लिए दर-दर भटकने को मजबूर रेप पीड़िता, आरोपी पर मेहरबान मसौली पुलिस, महिला सुरक्षा के सरकारी दावों पर उठे सवाल

यह भी पढ़ें  Barabanki: समाधान दिवस बना तमाशा - गायब हो गया शिकायती पत्र, रसीद लेकर भटक रहा फरियादी; डीएम और सीएम से लगाई गुहार

यह भी पढ़ें : Barabanki: जीआईसी निन्दूरा के छात्र विजय ने रच डाला इतिहास, पहले ही प्रयास में NEET उत्तीर्ण कर बढ़ाया जनपद का मान

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

और पढ़ें

error: Content is protected !!