Barabanki: भाजपा नेता पर किसानों की जमीन और ईंट भट्ठा जबरन कब्जाने का आरोप, DM-SP से न्याय की गुहार; अन्य भाजपा नेताओं पर भी संरक्षण का इल्जाम

 


बाराबंकी, यूपी।
जिले में एक भाजपा नेता पर किसानों की जमीन और ईंट भट्ठा जबरन कब्जाने का गंभीर आरोप लगा है। मोहम्मदपुर खाला थाना क्षेत्र के बनगांव के पीड़ित किसानों और एक ईंट व्यवसायी ने जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है।
पीड़ितों का आरोप है कि समझौते के बावजूद दबंग भाजपा नेता ओम प्रकाश ईंट देने से इनकार कर रहा है और उसने भट्ठे की जमीन पर किसानों द्वारा लगाए गए यूकेलिप्टस के पेड़ों पर भी बुरी नजर गड़ाई हुई है। पीड़ितों ने यह भी आरोप लगाया कि भाजपा नेता उन्हें अपनी जमीन पर लगे पुराने पेड़ों को काटने पर भी धमका रहा है।
शिकायतकर्ताओं ने बताया कि उन्होंने उपजिलाधिकारी फतेहपुर से शिकायत की और ग्राम न्यायालय का आदेश भी दिखाया, लेकिन इसके बावजूद उपजिलाधिकारी विपक्षी का ही साथ दे रहे हैं। पीड़ितों का आरोप है कि उपजिलाधिकारी ग्राम न्यायालय के आदेश की अवहेलना कर रहे हैं और कह रहे हैं कि “दीवानी से आदेश लेकर आओ।”
पीड़ितों ने डीएम और एसपी से न्याय की गुहार लगाते हुए कहा है कि विपक्षी भाजपा नेता होने का अनुचित लाभ उठा रहा है और दबंगई कर रहा है। किसानों ने यह भी आरोप लगाया है कि ओमप्रकाश भारतीय जनता पार्टी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के जिला उपाध्यक्ष हैं, जिसके चलते जिले के अन्य भाजपा नेता भी उनका साथ दे रहे हैं, और इसी कारण प्रशासन उनकी शिकायत पर उचित कार्रवाई नहीं कर रहा है।
रिपोर्ट – मंसूफ अहमद

यह भी पढ़ें : Lucknow: गोमतीनगर थाने के बाहर लिव-इन पार्टनर में जमकर मारपीट, युवक ने युवती को घसीटा; वीडियो वायरल होने के बाद दर्ज हुई FIR

यह भी पढ़ें  Barabanki: दबंगों ने लोहे की रॉड से हमला कर फोड़ा दूल्हे का सिर, भांजी से छेड़छाड़ का किया था विरोध, बहन और जीजा को भी पीटा, केस दर्ज

यह भी पढ़ें : Barabanki: DM के निर्देश पर भू-माफियाओं पर गिरी गाज, 22 बीघा अवैध प्लाटिंग पर चला बुलडोजर; पूर्व में ‘मैक्स इन्फ्रा’ की भी 48 बीघा अवैध प्लाटिंग हो चुकी हैं ध्वस्त… VIDEO

 

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

और पढ़ें

error: Content is protected !!