UP News: कानपुर में प्रशासनिक भूचाल, DM जितेन्द्र प्रताप सिंह पर CMO ने लगाए जातिसूचक टिप्पणी, वसूली और अवैध भुगतान के संगीन आरोप, मुख्यमंत्री से लगाई न्याय की गुहार

 

 


कानपुर, यूपी।
कानपुर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMO) डॉ. हरिदत्त नेमी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को एक सनसनीखेज पत्र लिखा है, जिसमें उन्होंने जिलाधिकारी कानपुर नगर जितेंद्र प्रताप सिंह पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। डॉ. नेमी, जो स्वयं को अनुसूचित जाति का अधिकारी बताते हैं, ने डीएम पर जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करने, रिश्वत मांगने, और सीबीआई चार्जशीटेड कंपनी को काम देने का दबाव बनाने का आरोप लगाया है।
डॉ. नेमी ने पत्र में बताया कि उनकी कानपुर नगर में मुख्य चिकित्सा अधिकारी के पद पर तैनाती 14 दिसंबर 2024 को हुई थी और उन्होंने 16 दिसंबर 2024 को पदभार ग्रहण किया था। पदभार ग्रहण करने के बाद उन्हें आरएसएस और जनप्रतिनिधियों से डॉ. सुबोध प्रकाश यादव, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी (भंडार/नोडल अधिकारी नर्सिंग होम) के खिलाफ शिकायतें मिलीं। शिकायतों में कहा गया था कि डॉ. सुबोध यादव लगभग 20 वर्षों से अधिक समय से कार्यरत हैं, भ्रष्टाचार में संलिप्त हैं और समाजवादी पार्टी के लिए कार्य करते हैं, जिससे सरकार की छवि धूमिल हो रही है। डॉ. नेमी ने अपनी जाँच में भी पाया कि डॉ. सुबोध यादव नियमों के विपरीत और पार्टी विशेष के लिए कार्य करते हैं तथा भ्रष्टाचार में संलिप्त हैं। इस पर उन्होंने डॉ. सुबोध प्रकाश यादव को उपरोक्त पदों से हटाकर जिला क्षय रोग अधिकारी के पद पर स्थानांतरित कर दिया।
सीएमओ – डॉ. हरिदत्त नेमी (फाइल फ़ोटो)
डॉ. नेमी के अनुसार, डॉ. सुबोध प्रकाश यादव के स्थानांतरण से बौखलाए जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने उन्हें बुलाकर तत्काल स्थानांतरण निरस्त करने और डॉ. यादव को पूर्व पदों पर कार्य करने देने को कहा। डॉ. नेमी ने डीएम से कहा कि डॉ. सुबोध प्रकाश यादव भ्रष्टाचार में संलिप्त हैं, एक विशेष पार्टी के लिए कार्य करते हैं, और आम जनमानस व जनप्रतिनिधियों की काफी शिकायतें हैं, जिनकी प्रथम दृष्टया पुष्टि भी हुई है। इसलिए उनका स्थानांतरण रोका नहीं जा सकता। इस पर डीएम ने उनसे कहा कि “जो मैं कहता हूं वही करो, किसी भी जनप्रतिनिधि की नहीं सुननी है। सपा, भाजपा से हमारा तुम्हारा कोई लेना-देना नहीं है, जो मैं कहता हूं वही करो”। डॉ. नेमी ने भ्रष्टाचार में लिप्त डॉ. सुबोध प्रकाश यादव का स्थानांतरण नहीं रोका, जिससे डीएम नाराज हो गए।
इसके अतिरिक्त, डॉ. नेमी ने आरोप लगाया कि डीएम ने उन्हें सीबीआई से चार्जशीटेड फर्म मेसर्स जे.एम. फार्मा को 1,60,47,000.00 (एक करोड़ साठ लाख सैंतालीस हजार रुपये) का भुगतान करने के लिए कहा। डॉ. नेमी ने डीएम को बताया कि आपके कहने पर उन्होंने जांच समिति का गठन कर जाँच कराई है, जिसमें फर्म सीबीआई जैसे गंभीर भ्रष्टाचार में चार्जशीटेड है और स्वास्थ्य विभाग से भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं। उन्होंने यह भी बताया कि फर्म द्वारा आपूर्ति किया गया सामान अधोमानक, कम मात्रा में और बैच नंबर के विपरीत है, इसलिए सीबीआई से आरोपित फर्म के अधोमानक सामान के क्रम में भुगतान नहीं किया जा सकता। इस पर डीएम नेमी पर “आग-बबूला” हो गए और उन्हें “तुम दलित जाति के मंद बुद्धि के व्यक्ति हो, तुम्हे पैसा कमाना नहीं आता है तथा तुम्हे सिस्टम नहीं पता है” जैसे जातिसूचक शब्द कहे।
डॉ. नेमी ने यह भी आरोप लगाया कि डीएम उनसे वसूली चाहते थे और कहा कि “सारे लोग सिस्टम में हैं, तुम क्यों नहीं”। इसके जवाब में डॉ. नेमी ने बताया कि उन्होंने जनपद कानपुर नगर को सीएम डैशबोर्ड पर कई कार्ययोजनाओं में राज्य स्तर पर प्रथम स्थान दिलाया है और संचारी/संक्रामक रोगों के नियंत्रण में भी प्रथम स्थान प्राप्त किया है। उन्होंने कहा कि उन्होंने और उनके विभाग के कर्मचारियों ने काफी मेहनत से स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाया है। डॉ. नेमी का कहना है कि इन सब के बावजूद डीएम उन्हें एक दलित समुदाय के अधिकारी को प्रताड़ित करने और वसूली करने के उद्देश्य से लगातार परेशान कर रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि डीएम स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों और अधिकारियों को अनावश्यक परेशान कर रहे हैं, और उन्हें सरेआम मीटिंग से भगाने व जातिसूचक शब्दों का प्रयोग कर प्रताड़ित कर रहे हैं।
डॉ. नेमी ने अपने पत्र के अंत में मुख्यमंत्री से अपील की है कि जिलाधिकारी कानपुर नगर जितेंद्र प्रताप सिंह से एक अनुसूचित जाति के अधिकारी (मुख्य चिकित्सा अधिकारी, कानपुर नगर) की रक्षा की जाए और उन्हें न्याय दिलाया जाए।

रिपोर्ट – नौमान माजिद

यह भी पढ़ें : UP News: आजमगढ़ में DJ विवाद सुलझाने गए थाना प्रभारी पर जानलेवा हमला, जमीन पर गिराकर लाठी-डंडों से पीटा; 17 गिरफ्तार

यह भी पढ़ें  Barabanki: 77 अवैध अस्पताल और पैथोलॉजी सेंटर सील, DM के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग की बड़ी कार्रवाई; मचा हड़कंप 

यह भी पढ़ें : योगी सरकार में अपराधियों पर कहर: 8 साल में 234 दुर्दांत अपराधी ढेर, 14,741 मुठभेड़ों में 30 हजार से ज्यादा गिरफ्तार

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

और पढ़ें

error: Content is protected !!