
बाराबंकी-यूपी।
यूपी के बाराबंकी ज़िले में एक भाजपा नेता की शर्मनाक करतूत सामने आई है। जेल में बंद पति की रिहाई कराने का झांसा देकर भाजपा नेता ने एक महिला से 40 हज़ार रुपए हड़प लिए। पति की रिहाई न होने पर जब महिला ने अपना पैसा वापस मांगा तो भाजपा नेता ने उसे जान से मारने की धमकी देकर भगा दिया। पीड़ित महिला की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी भाजपा नेता के ख़िलाफ़ मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है।
मोहम्मदपुर खाला थाना क्षेत्र के ग्राम गौरा सैलक की रहने वाली मोहनी देवी ने बताया कि उनके पति चन्दन लोध 376 व पॉक्सो एक्ट के मामले में जेल में बंद है। मुकदमें की पैरवी के दौरान उनकी मुलाकात बेलहरा निवासी भाजपा नेता सुनील कुमार सोनी पुत्र हनुमान से हुई। भाजपा नेता ने उसे भरोसा दिलाया कि अगर तुम 40 हज़ार रुपए दे दो तो तुम्हारे पति के ऊपर लगा मुकदमा हटवा देगें। भाजपा नेता की बातों पर विश्वास पर मोहिनी ने करके तीन किस्तों में 40 हज़ार रुपए सुनील सोनी को दे दिया। इसके बाद भी जब मुकदमा नहीं हटा तो सुनील सोनी के घर जाकर मोहिनी ने अपना पैसा वापस मांगा। जिस पर भाजपा नेता ने उसे भद्दी-भद्दी गालियां देकर धमकाया की अगर किसी से पैसे की बात कही या मेरे घर पर पैसा मांगने आई तो जान से मारकर फेक दूंगा किसी को पता भी नही चलेगा।
मोहिनी ने बताया कि बाद उसने बेलहरा के लोगो से पता किया तो पता चला कि सुनील सोनी बहुत ही जालसाज किस्म का व्यक्ति हैं। आये दिन थाने के नाम पर पैसा हडपना उसका काम है। जिसके बाद मोहिनी ने मोहम्मदपुर खाला थाने में तहरीर देकर अपना पैसा वापस दिलाने की गुहार लगाई है। मोहिनी देवी की शिकायत पर मोहम्मदपुर खाला पुलिस ने भाजपा नेता सुनील कुमार सोनी के ख़िलाफ़ बीएनएस 318(4) (धोखाधड़ी), 316(2) (आपराधिक विश्वासघात), 352 (जानबूझकर अपमान और उकसावे से शांति भंग करने के अपराध), 351(3) (आपराधिक धमकी) के तहत केस दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है।
रिपोर्ट – मन्सूफ अहमद
यह भी पढ़ें : 3 लाख फॉलोवर्स वाली यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा निकली पाकिस्तान की जासूस, पुलिस ने हरियाणा के पानीपत से किया अरेस्ट
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
1,120
















