बाराबंकी।
बाराबंकी में समाजवादी पार्टी के सदर विधायक सुरेश यादव द्वारा बीजेपी को ‘हिंदू आतंकवादी संगठन’ बताए जाने का वीडियो वायरल होने से सर्द मौसम में भी जिले का राजनीतिक पारा चढ़ गया। बयान पर मचे घमासान के बीच जहाँ बीजेपी नेताओं ने पलटवार किया वही नाराज़ हिंदू संगठन के पदाधिकारियों ने कार्यवाही की मांग कर डाली। जिसके बाद रविवार को सपा विधायक ने अपने बयान से पलटी मारते हुए इसे दुश्मनों की साजिश करार दे दिया।
आपको बताते चले कि बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर को लेकर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह द्वारा सदन में दिए बयान को लेकर शनिवार को समाजवादी पार्टी द्वारा गन्ना संस्थान में विरोध प्रदर्शन किया जा रहा था। इसी कार्यक्रम के दौरान सपा विधायक सुरेश यादव जोश में आ गए और बीजेपी को “हिंदू आतंकवादी संगठन” करार दे डाला। विधायक के इस बयान का वीडियो जब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो जिले का राजनीतिक माहौल गर्म हो गया।
रविवार की बाराबंकी पहुंचे बीजेपी के क्षेत्रीय प्रभारी कमलेश मिश्रा ने सपा विधायक सुरेश यादव के विवादित बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि राम भक्तों पर गोलियां चलवाने वाले अब हिंदुओं को आतंकवादी बताने का दुस्साहस कर रहे हैं। बाराबंकी की जनता आगामी विधानसभा चुनाव में सपा विधायक को उनके घोर निंदनीय वक्तव्य का करारा जवाब देगी। श्री मिश्रा ने तो अपने भाषण में सपा विधायक के सार्वजनिक बहिष्कार का आव्हान तक कर डाला।
सुने बीजेपी की प्रतिक्रिया और सपा विधायक का बयान
वही दूसरी ओर बयान को लेकर मचे घमासान के बीच रविवार को सपा विधायक सुरेश यादव बैकफुट पर आ गए। अपने बयान से पलटी मारते हुए बताया कि ‘ऐसा तो हमने कभी नहीं कहा, हम कई बार के विधायक हैं..हम तो ऐसा सोच भी नही सकते.. मेरे विरोधियों द्वारा वीडियो एडिट करके साजिश रची गई, हम पूरे होशो हवास में कह रहे कि हमने ऐसा कुछ नहीं कहा’। हालांकि अपनी बात को सही साबित करने के लिए उन्होंने वीडियो की जांच कराए जाने की भी बात कह डाली। लेकिन यह पूरा घटनाक्रम जनपद में चर्चा का विषय बना हुआ है और इसे लेकर लोग तरह तरह की प्रतिक्रिया दे रहे है।
रिपोर्ट – मन्सूफ अहमद
यह भी पढ़े : Barabanki: एंटी करप्शन टीम पर लेखपालों का हमला, शिकायतकर्ता को पीट-पीटकर किया लहूलुहान
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
1,110
















