Barabanki
देवा मेला-2025 की तारीख तय, 8 से 17 अक्टूबर तक धार्मिक, सांस्कृतिक और मनोरंजन से भरपूर कार्यक्रम होंगे। सुरक्षा, सफाई और जनसुविधाओं की तैयारी शुरू।
बाराबंकी, उत्तर प्रदेश।
ऐतिहासिक और धार्मिक महत्व रखने वाला देवा मेला-2025 इस साल 8 अक्टूबर से 17 अक्टूबर तक आयोजित किया जाएगा। जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित लोकसभागार में आयोजित देवा मेला एवं प्रदर्शनी समिति की बैठक में यह निर्णय लिया गया।
धार्मिक, सांस्कृतिक और मनोरंजन कार्यक्रमों की भरमार
देवा मेला के दौरान प्रतिदिन धार्मिक अनुष्ठान, सांस्कृतिक प्रस्तुतियां और मनोरंजन से भरपूर कार्यक्रम होंगे। इनमें मुशायरा, कवि सम्मेलन, रंगारंग सांस्कृतिक संध्या, खेलकूद प्रतियोगिताएं और विशेष सांस्कृतिक आयोजन शामिल रहेंगे।
व्यवस्थाओं के लिए बनेगी स्थायी और अस्थायी समितियां
मेला क्षेत्र में सुरक्षा, यातायात प्रबंधन, सफाई, पेयजल, प्रकाश व्यवस्था और मंच सज्जा जैसी सुविधाओं की जिम्मेदारी स्थायी व अस्थायी उप-समितियों को दी जाएगी।
जनसुविधा के लिए मेला परिसर में जलपान केंद्र, पेयजल व्यवस्था, विश्राम स्थल, शौचालय और चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।
आय और व्यय का विस्तृत प्लान
मेला की आय का प्रमुख स्रोत पशु-बाजार के टेंडर, अस्थायी दुकानों और स्टॉलों का किराया होगा। वहीं, व्यय में मंच सज्जा, टेंटेज, बिजली, सांस्कृतिक कार्यक्रम, कलाकारों का पारिश्रमिक, प्रचार-प्रसार, सुरक्षा और सफाई का खर्च शामिल रहेगा। समिति ने अस्थायी दुकानदारों, कलाकारों और पशु व्यापारियों से लिये जाने वाले शुल्कनाम में संशोधन का प्रस्ताव भी रखा।
जिलाधिकारी ने दिए समय पर तैयारी के निर्देश
जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी ने निर्देश दिए कि देवा मेला-2025 को पारंपरिक भव्यता और दिव्यता के साथ आयोजित किया जाए। सभी तैयारियां समय पर पूरी हों ताकि दूर-दराज़ से आने वाले मेलार्थी मेला का आनंद ले सकें।
श्रद्धांजलि अर्पित
बैठक के अंत में समिति के संयुक्त सचिव स्व. राजा आनंद सिंह के आकस्मिक निधन पर शोक प्रस्ताव पारित किया गया। जिलाधिकारी सहित सभी उपस्थित सदस्यों ने उनके योगदान को याद करते हुए 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी।
रिपोर्ट – मंसूफ अहमद

यह भी पढ़ें..
-
UP News: दिन में राखी बंधवाई, रात में 14 साल की चचेरी बहन से रेप और हत्या, क्राइम पेट्रोल देखकर मिटाए वारदात के निशान, लेकिन एक गलती ने….
-
UP News: नशीली दवा खिलाकर दूसरी पत्नी ने चाकू से काट दिया पति का प्राइवेट पार्ट, पकड़े जाने के बाद बताई ऐसी बात, पुलिस वाले भी रह गए हैरान
-
UP News: डीएम-एसपी आवास के पास दिव्यांग युवती से गैंगरेप, CCTV फुटेज में कैद हुए पीछा करते हैवान… Video
-
UP News: सगी मां के साथ अश्लील हरकत और दुष्कर्म करता था कलयुगी बेटा, तंग आकर मां ने धारदार हथियार से कर दी हत्या
-
बाराबंकी में साले-बहनोई पर दबंगों का हमला: लाठी-डंडों और सरिया से पीटा, एक की हालत नाजुक
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
















