UP News
“बलरामपुर में DM-SP आवास और पुलिस चौकी के पास 22 वर्षीय दिव्यांग युवती से दुष्कर्म, CCTV में कैद आरोपी का पीछा करते युवक। पुलिस ने केस दर्ज कर तलाश शुरू की।”

बलरामपुर, उत्तर प्रदेश।
उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले से इंसानियत को शर्मसार करने वाली वारदात सामने आई है। देहात कोतवाली थाना क्षेत्र के बहादुरपुर पुलिस चौकी से मात्र 20 मीटर की दूरी और डीएम, एसपी व एडीएम आवास के पास एक 22 वर्षीय दिव्यांग (गूंगी-बहरी) युवती के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। घटना सोमवार रात करीब 8:30 बजे की है, जिसने जिले की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
परिजनों के मुताबिक, युवती अपने मामा के घर से लौट रही थी, जो महज 1 किलोमीटर दूर है। रास्ते में एक युवक ने उसे जबरन अगवा कर सुनसान खेत में ले जाकर दुष्कर्म किया। पीड़िता बोल और सुन नहीं सकती थी, इसलिए मदद के लिए शोर नहीं मचा सकी। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया।
जब युवती घर नहीं पहुंची, तो परिजनों ने तलाश शुरू की। देर रात वह बहादुरपुर पुलिस चौकी से कुछ ही दूरी पर खेत में संदिग्ध हालत में मिली। उसके कपड़े अस्त-व्यस्त थे और वह सदमे की स्थिति में थी। पुलिस ने तुरंत जिला महिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज जारी है। डॉक्टरों के मुताबिक, पीड़िता की हालत फिलहाल स्थिर है।
CCTV में कैद पीछा करते हैवान
घटना के वक्त बहादुरपुर पुलिस चौकी के तीन से चार CCTV कैमरे बंद पाए गए। हालांकि, SP आवास के पास लगे एक कैमरे में 14 सेकंड का फुटेज मिला है, जिसमें युवती भागती हुई और चार-पांच बाइक सवार युवक उसका पीछा करते नजर आ रहे हैं।

पुलिस की कार्रवाई और जांच
पुलिस ने अज्ञात आरोपियो के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और कई टीमें बनाकर तलाश शुरू कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही आरोपियो को गिरफ्तार किया जाएगा। घटना की लोकेशन और नजदीक मौजूद पुलिस चौकी के बावजूद यह वारदात होना, सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोलता है।
रिपोर्ट – नौमान माजिद

यह भी पढ़ें..
-
बाराबंकी: हीरो एजेंसी की अवैध बिल्डिंग पर चलेगा बाबा का बुलडोजर! SDM ने जारी किया आदेश, मचा हड़कंप
-
UP News: डीएम की Zoom मीटिंग में पोर्न वीडियो चलने से हड़कंप, महिला अधिकारी मीटिंग छोड़कर भागी, FIR दर्ज
-
बाराबंकी: बीमारी से परेशान महिला ने सरयू नदी में लगाई छलांग, नाविकों की बहादुरी और पुलिस की तत्परता से बची जिंदगी, इलाज जारी
-
बाराबंकी: नौचंदी मेले में दुकान लगाने वाला जनपद का लाल बना रेलवे का अनुसंधान एवं विकास अभियंता, जानिए संघर्ष से सफलता की प्रेरणादायक कहानी
-
UP News: दिन में राखी बंधवाई, रात में 14 साल की चचेरी बहन से रेप और हत्या, क्राइम पेट्रोल देखकर मिटाए वारदात के निशान, लेकिन एक गलती ने….
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
















