Barabanki:  60 लाख की लागत से पुल का निर्माण, 12 किमी से घटकर 2 किमी रह जाएगा ग्रामीणों का सफर, विधायक प्रतिनिधि ने विधि-विधान से किया भूमि पूजन

 


बाराबंकी-यूपी।
रामनगर विधानसभा क्षेत्र के गेंदौरा और नहामऊ के बीच खारजा पर नए पुल का भूमि पूजन किया गया। रामनगर विधायक फरीद महमूद किदवई की ओर से प्रस्तावित 60 लाख रुपए की लागत वाले इस पुल का भूमि पूजन विधायक प्रतिनिधि लल्लन वर्मा द्वारा ग्रामीणों की उपस्थिति में पूरे विधि विधान के साथ किया।

Barabanki: विकास कार्यो में जमकर धांधली कर रहे चेयरमैन शीला सिंह के करीबी ठेकेदार, कही बनते ही उधड़ रही करोड़ो की लागत से बनी सड़के, कही नासूर बने आधे अधूरे पड़े निर्माण कार्य

आपको बताते चले कि खारजा पर पुल न होने से आधा दर्जन से अधिक गांवों के लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता था। नए पुल के बनने से गेंदौरा से नहामऊ का सफर 12 किलोमीटर से घटकर मात्र 2 किलोमीटर रह जाएगा। इससे क्षेत्र के लोगों को रेलवे स्टेशन और शहर जाने में सुविधा होगी। विधायक प्रतिनिधि लल्लन वर्मा ने कहा कि पुल बनने से क्षेत्र के लोगो को स्कूल, कॉलेज और अस्पताल जाने में आसानी होगी। इससे व्यापार को बढ़ावा मिलेगा और क्षेत्र की आर्थिक स्थिति में भी सुधार होगा।
कार्यक्रम में जैसीराम यादव, पूर्व प्रधान जगदीश यादव, ग्राम प्रधान बसंती देवी गौतम, गोपी वर्मा, डॉ. दिनेश यादव, राजकुमार वर्मा, राजबहादुर यादव, विजय यादव, राजेंद्र वर्मा, शोभित यादव, पूर्व प्रधान क्रान्ते यादव और हरिनाथ यादव सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
रिपोर्ट – मोनू सिंह यादव

यह भी पढ़ें :  Barabanki: उधार चुकाने के लिए बन गए अपराधी, युवक को किडनैप कर मांगी 10 लाख की फिरौती, एक चूक ने बिगाड़ दिया किडनैपर्स का सारा खेल

Barabanki Express
यह भी पढ़ें  Barabanki: एसडीओ के नेतृत्व में कैंप का आयोजन, 25 उपभोक्ताओं ने कराया पंजीकरण; ₹1.5 लाख राजस्व की हुई वसूली
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

और पढ़ें

error: Content is protected !!