बाराबंकी-यूपी।
बाराबंकी के बदोसराय कोतवाली इलाक़े में एक 17 वर्षीय किशोरी के साथ उसके गांव के ही युवक ने जबरन दुष्कर्म कर डाला। किशोरी की हालत बिगड़ने पर आरोपी मौक़े से फरार हो गया। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। किशोरी को मेडिकल के लिए भेजा गया है।
जानकारी के अनुसार बदोसराय कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी 17 वर्षीय किशोरी सोमवार को बंदरो से आलू की फसल बचाने अपने खेत गयी थी। आरोप है कि वहां पहले से मौजूद गांव के ही वाजिद अली ने किशोरी को दबोच लिया और पास के गेंहू के खेत मे ले जाकर जबरन उसके साथ दुष्कर्म कर डाला। किशोरी की हालत बिगड़ने पर आरोपी उसे मुंह खोलने पर जान से मार डालने की धमकी देकर मौके से फरार हो गया। किशोरी के परिजनों की शिकायत पर बदोसराय पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म व पॉक्सो एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।
रिपोर्ट – मन्सूफ अहमद
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
716
















