अब्दुल्ला आज़म खान को कोर्ट से बड़ी राहत, शत्रु संपत्ति मामले में ज़मानत मंजूर, 17 महीने बाद जेल से बाहर आने का रास्ता हुआ साफ….VIDEO

 

रामपुर-यूपी।
समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान के बेटे और पूर्व MLA अब्दुल्ला आजम खान को रामपुर कोर्ट से बड़ी राहत मिल गई है। कोर्ट ने अब्दुल्ला आजम की जमानत याचिका को मंजूर कर लिया है। अब्दुल्ला आजम पिछले 17 महीनों से हरदोई जेल में बंद है।

यूपी के इस ज़िले में 20 फरवरी से 12 मार्च तक इन लोगो को नही देना पड़ेगा टोल टैक्स, सिर्फ यह बताने से चल जाएगा काम

दरअसल, सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने के बावजूद, रामपुर अदालत में शत्रु संपत्ति से जुड़े एक अन्य मामले के कारण उनकी रिहाई अटकी हुई थी। इस मामले में रामपुर पुलिस ने दो नई धाराएं जोड़ने की अपील की थी, लेकिन अदालत ने इसे खारिज कर दिया। अब्दुल्ला आजम खान के वकील ज़ुबैर अहमद खान ने जानकारी दी कि रामपुर MP/MLA कोर्ट के जज ने जमानत याचिका मंजूर कर ली है। अब उनकी रिहाई का रास्ता साफ हो गया है, और जल्द ही वे जेल से बाहर आ सकते हैं।

रिपोर्ट – नौमान माजिद

यह भी पढ़े :  UP NEWS: साली के पति को धमकाने ललितपुर से एटा पहुंचे थे कप्तान साहब, कार में रखी टोपी देख SHO को हुआ शक़ और फिर….VIDEO

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

यह भी पढ़ें  Barabanki: रहस्यमय परिस्थितियों में एक साथ लापता हुई तीन नाबालिग लड़कियां, मचा हड़कंप, मामले की छानबीन में जुटी पुलिस

और पढ़ें

error: Content is protected !!