Barabanki: 16 से 27 फरवरी तक होगा लोधेश्वर महादेवा के फाल्गुनी मेले का आयोजन, डीएम ने बिजली, पानी और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर दिए ये आदेश

 

बाराबंकी।
लोधेश्वर महादेवा के फाल्गुनी मेले का आयोजन आगामी 16 फरवरी से 27 फरवरी तक किया जाएगा। मेले की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट परिसर स्थित लोकसभागार में समीक्षा बैठक की जिसमे पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी इन्द्रसेन, उपजिलाधिकारी रामनगर पवन कुमार, पूर्व विधायक शारद अवस्थी और महादेवा मंदिर के मुख्य पुजारी आदित्य नाथ तिवारी सहित मेला कमेटी और सम्बन्धित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

Barabanki: दुष्कर्म पीड़िता के साथ हैवानियत की सारी हदें पार, प्राइवेट पार्ट में डाला डंडा, दोनों हाथ भी दिए तोड़, सुलह न करने पर आरोपियों ने ख़ौफ़नाक वारदात को दिया अंजाम

जिलाधिकारी ने कहा कि लोधेश्वर महादेवा मेला में बिजली, पानी और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये जायें। मेला परिसर में खाने पीने की वस्तुओं पर विशेष ध्यान रखा जाए। आस-पास के इलाकों से निराश्रित पशुओं या अन्य छुट्टा जानवरों को अभियान चलाकर पकड़वा लिया जाये। सड़क डाइवर्जन की व्यवस्था पहले से ही सुनिश्चित करा ली जाए और उसका व्यापक प्रचार-प्रसार भी हो जाये। जिलाधिकारी ने कहा कि एनएसएस और नेहरू युवा केन्द्र के वालिंटियर भी पर्याप्त संख्या में कांवरियों/श्रद्धालुओं की सुविधाओं के लिये लगाए जाएं। पानी के लिये पर्याप्त संख्या में टैंकर की उपलब्धता करा ली जाये। मोबाइल टॉयलेट्स की उपलब्धता सभी जरूरी स्थानों पर सुनिश्चित करा ली जाए।

Barabanki: बिल सही कराना है तो पत्नी को अकेले भेज़ो….बिजली विभाग के अधिशाषी अभियन्ता ने किसान से करी अजीबोगरीब डिमांड, पीड़ित ने एमडी से करी शिकायत

जिलाधिकारी ने कहा कि वाहनों की पार्किंग सहित सड़कों पर संकेतक और लाइटिंग की व्यवस्था सुनिश्चित करा ली जाए। मजबूत बैरिकेटिंग लगाई जाए। इसके अलावा सीसीटीवी कैमरों सहित सुरक्षा के लिये पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती की जाये। रास्ते में सड़कों के किनारे लटक रही पेंड की टहनियों/झाड़ियों की कटाई-छटाई करा ली जाए, जिससे श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की समस्या न हो। जिलाधिकारी ने कहा कि लोधेश्वर महादेवा फाल्गुनी मेला में देश भर से लाखों की संख्या में काँवरिया/श्रद्धालु जलाभिषेक/पूजा अर्चना करने के लिये आते है, उनके लिये सभी जरूरी मूलभूत सुविधाओं का इंतजाम पहले से कर लिया जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि प्रशासन की प्राथमिकता रहेगी कि मेला का सफल और सुरक्षित आयोजन संपन्न हो सके।
रिपोर्ट – मन्सूफ अहमद

यह भी पढ़े :  Barabanki: सड़क पटरियों पर ठेला दुकानदारों का अतिक्रमण देख भड़के डीएम शशांक त्रिपाठी, ईओ को दिए जुर्माना लगाने के निर्देश

Barabanki Express
यह भी पढ़ें  Barabanki: तालाब में उतराता मिला शादी समारोह से संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हुए 60 वर्षीय बुजुर्ग का शव, मचा हड़कंप
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

और पढ़ें

error: Content is protected !!