
बाराबंकी-यूपी।
बाराबंकी ज़िले की मसौली थाना पुलिस टीम ने गैंगस्टर एक्ट के मुकदमे में वांछित अभियुक्त को लखनऊ-गोण्डा हाइवे किनारे स्थित एक मज़ार के निकट से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे 100 ग्राम अवैध स्मैक बरामद होने पर पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर अभियुक्त को जेल भेज दिया है।
प्रभारी निरीक्षक यशकान्त सिंह ने बताया कि चौकी प्रभारी मसौली राहुल शर्मा ने ग्राम नेवला करसंडा स्थित मजार के निकट से नेवला निवासी गैंगस्टर के वांछित अभियुक्त पवन कुमार पुत्र अवधराम को गिरफ्तार किया है। तलाशी के दौरान उसके कब्जे से 100 ग्राम अवैध स्मैक बरामद हुई है। गिरफ्तार अभियुक्त पवन इससे पहले भी थाना बदोसराय व सफदरगंज से स्मैक तस्करी मे जेल जा चुका है। पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध एनडीपीएस की कार्यवाही करते हुए उसे जेल भेज दिया है।
रिपोर्ट – नूर मोहम्मद
यह भी पढ़े : Unnao: 50 हज़ार की रिश्वत लेते पकड़ा गया घूसखोर दरोगा, जाने एंटी करप्शन टीम ने कैसे कसा शिकंजा…VIDEO
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
539
















