
बाराबंकी-यूपी।
बाराबंकी की डीडीएम श्रीमती दिव्या राय ने नाबार्ड के वित्तीय सहयोग से शरणम् संस्थान द्वारा बनाये गये एफपीओ बंकी मिल्क एग्रो प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड बाराबंकी का विजिट किया। कंपनी के निदेशक फरहान व दिनेश द्वारा डीडीएम श्रीमती दिव्या राय को बताया गया कि एफपीओ द्वारा बोतल में दूध पैक करके कालोनी मे होम डिलीवरी की जा रही है व गार्डन स्पेशल जैविक खाद किसानो के माध्यम से बनवाकर बिक्री की जा रही है। साथ ही जिला स्तरीय डेरी विभाग व कृषि विभाग के अधिकारियों से सम्पर्क करके किसानों को डेरी स्कीम का लाभ दिलवाने का कार्य भी एफपीओ द्वारा किया जा रहा है। इस मौक़े पर शरणम् संस्थान के सचिव आदेश सक्सेना, धीरेन्द्र कुमार सिंह व कार्यक्रम समन्वयक दिलीप कुमार, कम्पनी के निदेशक फरहान व दिनेश आदि लोग उपस्थित रहे।
रिपोर्ट – मन्सूफ अहमद

नम आंखों से रुखसत हुए जिले के 186 हज यात्री

बाराबंकी-यूपी।
पवित्र हज यात्रा के लिए लोगो का तेजी से जाना शुरू हो गया। हज सेवा समिति के सदर हाजी इरफान अंसारी ने बताया कि इस साल जनपद से 4 हज सेवको के साथ 186 लोग हज यात्रा पर जा रहे है। जिसमे सबसे कम उम्र 24 वर्ष की अक्सा जावेद और मुनज्ज़ा बानो के अलावा 73 वर्षीय हाफिज जमील सबसे ज्यादा उम्र के हज यात्री के तौर पर शामिल है।
जिले की हज सेवा समिति के सदर श्री अंसारी ने बताया कि 14 वर्ष की उम्र में मुसलमान पर हज फर्ज हो जाता है। लिहाजा यह अरकान जल्द से जल्द अदा करना बेहतर करार दिया गया है। जवानी की इबादत अल्लाह को बहुत पसंद है। उन्होंने बताया कि इस साल कुल 14 फ्लाइट जाएगी। जनपद के तकरीबन अभी हज यात्री 2 मई को जाने वाली फ्लाइट से रवाना हों रहे है।
यह भी पढ़ें : Barabanki: तीन तलाक़ पीड़िता ने एसपी से मिलकर मांगा इंसाफ, दरोगा पर मनमाने तरीके से फाइनल रिपोर्ट लगाने का लगाया आरोप
गुरुवार को कस्बा सआदतगंज के जीशान इसराक अपनी अम्मी के साथ हज यात्रा के लिए रवाना हुए। इस मौके पर उन्हें रुखसत करने पहुंचे सैकड़ो लोगो ने उनसे मुलाकात करके अपने व अपने मुल्क और समाज के लिए दुआ करने की गुजारिश की। पवित्र हज इस्लाम के पांच स्तंभो में से एक है। इसलिए हज यात्रियों से मुलाकात करके लोग उन्हें मुबारकबाद देते है और उनसे दुआ की गुजारिश करते है। इस मौके पर मुख्य रूप से असरार प्रधान, हसन, मो0 रिजवान, मिसबाहुद्दीन, बाबा अंसारी, इरशाद प्रधान, हारिस, शौकत, मो0 अनवर बीडीसी, मो0 मुजीब राईन, सुवालेह अंसारी मुख्य रूप से मौजूद रहे।

रिपोर्ट – मन्सूफ अहमद
यह भी पढ़ें : Barabanki: भीषण हादसे में कुवैत से आ रहे पति को लेने एयरपोर्ट जा रही महिला व ड्राइवर की दर्दनाक मौत, 6 गंभीर घायल
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
















