निंदूरा-बाराबंकी।
शनिवार को अचानक क्षेत्र की सड़कों पर यमराज व चित्रगुप्त प्रकट हो गए। लोग जब उत्सुकता वश उनके पास पहुंचे तो वह लोगों को यातायात नियमों के पालन का पाठ पढ़ाने लगे। इस दौरान हेलमेट न लगाने वालों को दोनों ने फटकार लगाई और लोगो से यातायात नियमो के पालन का वादा कराया। कुर्सी थानाध्यक्ष गजेन्द्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में कुछ इसी अंदाज में पुलिस ने लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया।
शनिवार को कस्बा कुर्सी व टिकैतगंज चौराहे पर पुलिस के साथ उतरे दो स्थानीय कलाकारो ने अपने अनूठे अंदाज में लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने की कोशिश की। जिसमें एक ने यमराज तो दूसरे ने चित्रगुप्त का रूप धारण किया था। एक हाथ में गदा तो दूसरे हाथ में लाउडस्पीकर लिए यमराज और चित्रगुप्त रूपी इन कलाकारों ने घूम-घूम कर लोगो को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया।
यह भी पढ़े : Barabanki: केसीसी लोन अदा किए बिना ही बेच डाली बंधक ज़मीन, बैंक मैनेजर ने दो किसानों पर दर्ज कराई FIR
इस दौरान बिना हेलमेट बाइक चलाने वालो को दोनों ने यह कहकर फटकार लगाई की आप लोगो के यातायात नियमों का पालन न करने से हमारा वर्कलोड बहुत बढ़ गया है। इसलिए सड़क पर चलते समय यातायात नियमों का पालन करो और सुरक्षित रहो। थानाध्यक्ष गजेन्द्र प्रताप ने बताया कि सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों को अनोखे अंदाज में जागरूक करने का प्रयास किया गया। सड़क पर यातायात नियमों की अनदेखी करने वालों को सख्त चेतावनी दी गई। लोगों ने उनसे नियम का पालन करने का वादा भी किया।
रिपोर्ट – ललित राजवंशी
यह भी पढ़े : Barabanki: 12 वर्षीय बालक का यौन उत्पीड़न करते दुकानदार का वीडियो वायरल होने से मचा हड़कंप…देखे वीडियो
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
518
















