Barabanki: हिंदुओ का प्रमुख त्योहार होली है लेकिन हिंदुत्ववादी सरकार ने नही किया बिजली मजदूरों का भुगतान – रणधीर सिंह सुमन

 


बाराबंकी-यूपी।
हिंदुत्व की सरकार और हिन्दुओं का महत्वपूर्ण त्योहार होली है। लेकिन सरकार ने बिजली मजदूरों को मजदूरी का भुगतान नहीं किया है। मजदूरों का त्योहार कैसे मनेगा योगी सरकार को चिंता नहीं है। उक्त बात उत्तर प्रदेश बिजली कर्मचारी संघ के संरक्षक रणधीर सिंह सुमन ने रविवार को भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी जिला कौंसिल कार्यालय पर आयोजित प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए कही।

Ayodhya: मातम में बदला शादी का जश्न, सुहागरात की सुबह कमरे में मिले दूल्हा-दुल्हन के शव, पत्नी बेड पर तो पंखे से लटका मिला पति

श्री सुमन ने आगे कहा कि भुगतान तिथि सात तारीख निकल चुकी है। विभाग मजदूरों को भुगतान नहीं कर पा रहा है। इसके विपरीत सरकार निजीकरण का टेंडर खुले बगैर सम्पत्ति की लिस्ट बनाने के लिए कमेटी का गठन कर चुकी है। निजीकरण के बाद ग्रामीण व कृषि क्षेत्र को बिजली मिलना सम्भव नहीं है। चौबीस सौ करोड़ रुपये सलाहकारों को दिए जा चुके हैं लेकिन सलाह कुछ नहीं है। सरकार बिजली कंपनियों को बेचने में जो शीघ्रता कर रही है वो माल्या के भागने की गति से भी तेज है।

Sitapur: पहले फोन पर दी धमकी…फिर दिनदहाड़े दैनिक जागरण के पत्रकार को गोलियों से भून डाला, चाक चौबंद कानून व्यवस्था के दावों की बदमाशों ने खोल दी पोल

उन्होंने कहा कि बिजली कर्मचारी संघ मांग करता है कि होली के पूर्व मजदूरी भुगतान न की गई तो होली के दिन आंदोलन होगा। प्रेस कांफ्रेंस में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य परिषद सदस्य परवीन कुमार, लालजी वर्मा, पवन कुमार, अमरेश शर्मा, आशीष यादव, रोहित कुमार, विशाल वर्मा, मुकेश शर्मा, अनिकेत वर्मा, धीरेन्द्र प्रताप सिंह आदि प्रमुख बिजली कर्मचारी नेता मौजूद थे।
रिपोर्ट – मन्सूफ अहमद

यह भी पढ़े :  Barabanki: महज़ इस बात को लेकर नाराज़ हो गया दबंग दुकानदार, बेटों के साथ मिलकर दूसरे दुकानदार की कर डाली हॉकी और डंडों से पिटाई, मारपीट का वीडियो हुआ वायरल…VIDEO

Barabanki Express
यह भी पढ़ें  Barabanki: रहस्यमय परिस्थितियों में एक साथ लापता हुई तीन नाबालिग लड़कियां, मचा हड़कंप, मामले की छानबीन में जुटी पुलिस
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

और पढ़ें

error: Content is protected !!