Barabanki:  02 बसे सीज़,  05 वाहन चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस निलंबित, जानिए जॉइन्ट मजिस्ट्रेट और ARTO ने क्यों लिया कड़ा एक्शन? 

 

बाराबंकी।  
सडक सुरक्षा माह के अन्तर्गत शासन के निर्देशों के क्रम में मंगलवार को जॉइन्ट मजिस्ट्रेट एसडीएम सदर आर जगत साई, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन), सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक उत्तर प्रदेश राज्य सडक परिवहन निगम तथा संभागीय निरीक्षक (प्राविधिक) के द्वारा बसों में स्पीड लिमिटिंग डिवाइस (स्पीड गवर्नर) की जाँच की गयी। इस दौरान अधिक चालान वाले वाहन चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस भी निलंबित किए गए। परिवहन विभाग की इस ताबड़तोड़ कार्रवाई के दौरान वाहन चालकों में हड़कंप मचा रहा है।

Barabanki: भाई और भतीजों ने 60 साल के बुजुर्ग पर फावड़े से किया प्रहार, हुई मौत, ज़मीन को लेकर हुआ था विवाद

अभियान के संबंध में जानकारी देते हुए बाराबंकी की ARTO प्रशासन श्रीमती अंकिता शुक्ला ने बताया कि वाहनों में स्पीड लिमिटिंग डिवाइस (स्पीड गवर्नर) लगे होने की जाँच नियमित रूप से की जा रही है। इसके साथ ही यातायात नियमों के उल्लंघन तथा मोटर वाहन अधिनियम के अंतर्गत कतिपय चालानों की दशा में चालकों के ड्राईविंग लाइसेस के निलंबन की कार्यवाही भी प्रचलित कर दी गयी है।

Barabanki: लड़कीबाज़ी को लेकर दो गुटों में ख़ूनी संघर्ष, चली गोली, कई युवक घायल, 02 की हालत गंभीर, मौक़े से तमंचा बरामद….देखे वीडियो

उन्होंने बताया कि मंगलवार को चले अभियान के दौरान दो बसों में स्पीड लिमिटिंग डिवाइस न लगे होने के कारण तथा अन्य अभियोगों में प्रवर्तन कार्यवाही करते हुये सीज़ किया गया। इसके साथ ही कई-कई बार चालान होने वाले 05 वाहन चालकों के लाइसेंस निलंबित कर दिये गये हैं। श्रीमती शुक्ला ने जनपद के वाहन स्वामियों से अपील करते हुए कहा कि जिन वाहनों में स्पीड लिमिटिंग डिवाइस नहीं लगी है अथवा क्रियाशील नहीं है। ऐसे वाहनो में तत्काल ही स्पीड लिमिटिंग डिवाइस लगवाना सुनिश्चित करते हुये रिकार्ड में भी अपडेट करा लें।
फ़ोटो : वाहनो की जांच करते SDM आर जगतसाई व ARTO अंकिता शुक्ला

 

यह भी पढ़ें  Barabanki: पुलिस थानों में बगैर ख़र्चा-पानी नहीं हो रही पीड़ितों की सुनवाई, पीड़ित न्याय के लिए भटकने को मजबूर
रिपोर्ट – मन्सूफ अहमद

यह भी पढ़े :  जिससे करना थी शादी, 6 महीने में ‘सौतेली मां’ बनकर घर आ गई वो गर्लफ्रैंड, सदमे में चला गया बेटा पर बाप पर नही पड़ा कोई फर्क!

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

और पढ़ें

error: Content is protected !!