बाराबंकी-यूपी।
उच्च प्राथमिक बड़ेल परिसर में गुरुवार को स्कूल चलो अभियान, वार्षिकोत्सव पुरस्कार वितरण एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि श्रीमती राजरानी रावत जिला पंचायत अध्यक्षा द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया। तत्पश्चात विद्यालय के बच्चों द्वारा सरस्वती वंदना, स्वागत गीत व सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।
खंड शिक्षा अधिकारी चंद्रशेखर यादव ने आए हुए सभी आगंतुकों का स्वागत करते हुए कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की। कार्यक्रम में विद्यालय में अध्ययनरत कक्षा में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को पुरस्कार वितरण किया गया। थर्ड पार्टी मूल्यांकन में निपुण घोषित किए गए 72 विद्यालयों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। विद्यालयों में अध्ययनरत बच्चों की गुणवत्ता में वृद्धि हेतु विकासखंड में पूर्व में कार्यरत चार एआरपी ललित मोहन सिंह, विपिन कुमार, अरूण कुमार व फिरोज अजहर को भी उनके द्वारा किए गए कार्यों के लिए स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का संचालन एआरपी सुभाष चंद्र तिवारी द्वारा किया गया। कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य डॉक्टर अवधेश कुमार वर्मा, विद्यालय की इंचार्ज प्रधानाध्यापक सुषमा यादव, वेद प्रकाश, सूरज यादव, संतोष त्रिवेदी, मनोज श्रीवास्तव, राजेंद्र सिंह, अलका गौतम, अनिमेष कुमार गुप्ता, कृष्ण कुमार पांडे, ममता सिंह, अर्चना सिंह, धर्मेंद्र कुमार, चित्रा सिंह, रिचा शर्मा गीता वर्मा सूरज कुमार वर्मा सहित बच्चे व अभिभावक उपस्थित रहे।

रिपोर्ट – मन्सूफ अहमद
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
318

















