Barabanki: सैय्यद आकिल शाह बाबा के सालाना उर्स में रातभर चला जवाबी कव्वाली का शानदार मुकाबला

 

मसौली-बाराबंकी।
बाराबंकी ज़िले के त्रिलोकपुर क़स्बे मे चल रहे सैय्यद आकिल शाह बाबा के सालाना उर्स के तीसरे दिन मशहूर कव्वाल शरीफ परवाज एवं सीमा परवीन के बींच शानदार जवाबी कव्वाली का मुकाबला हुआ। जिसे सुनने के लिए बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे। पहले शरीफ परवाज ने अपनी धार्मिक कव्वाली “ये मेरे अल्लाह अक्स पर न इतराओ, ताकते तुम्हारी है” से कार्यक्रम की शुरुआत की। इसके बाद सीमा परवीन ने अपनी प्रस्तुति “जो मदीने में मौजूद है, उनकी तस्वीर सीने में मौजूद है” से श्रोताओं का दिल जीत लिया। दोनों कलाकारों के बीच रात भर चला यह मुकाबला बहुत ही शानदार और आकर्षक रहा, जिसे श्रोताओं ने खूब सराहा।    

यह भी पढ़े :  नायब तहसीलदार पर मोटा पैसा लेकर ज़िन्दा युवती को मृतक घोषित करने का आरोप, अधिवक्ता संघ ने कोर्ट का किया बहिष्कार, जमकर किया प्रदर्शन

सुरक्षा व्यवस्था के रहे कड़े इंतजाम
इस कार्यक्रम में मेला समिति के सदस्य मो. अनवर, मो. हसनैन, मुजम्मिल सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे। पुलिस की भी कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रही। जिसमें मसौली थाना प्रभारी यशकांत सिंह, त्रिलोकपुर चौकी प्रभारी विनय कुमार और दो दर्जन भर पुलिसकर्मी कार्यक्रम स्थल पर तैनात रहे।
भारी वाहनों का प्रवेश दे रहा अप्रिय घटना की चेतावनी
दो वर्ष पूर्व मेला देखने आए 9 वर्षीय मासूम की ट्राली के नीचे आ जाने से दर्दनाक मौत हो गई थी। जिसको मद्देनजर रखते हुए मेला कमेटी द्वारा बड़े वाहनों को रोकने के लिए रोड पर बैरिकेटिंग लगाई गई थी। लेकिन कुछ शरारती तत्वों द्वारा सोशल मीडिया पर बैरिकेटिंग पर अवैध वसूली की फर्जी खबर फैला दी गयी। मेला कमेटी के अध्यक्ष लल्लन सेठ ने बताया कि निराधार अफवाहों के चलते प्रशासन द्वारा बैरिकेटिंग हटवा दी गई। जिससे उर्स में जाम की स्थित बनी हुई है।
रिपोर्ट – मिर्ज़ा आसिफ़ हुसैन

यह भी पढ़े :  Barabanki: ज़्यादा मुनाफ़े का लालच देकर दर्जनों किसानो के लाखो रुपए डकार गया राइस मिल संचालक, मुकदमा दर्ज

Barabanki Express
यह भी पढ़ें  Barabanki: एसडीओ के नेतृत्व में कैंप का आयोजन, 25 उपभोक्ताओं ने कराया पंजीकरण; ₹1.5 लाख राजस्व की हुई वसूली
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

और पढ़ें

error: Content is protected !!