Barabanki: सीएम योगी आदित्यनाथ के ख़िलाफ़ अभद्र टिप्पणी करने वाले दलित युवक पर पुलिस ने दर्ज की FIR

 

सतरिख-बाराबंकी।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर दलित युवक द्वारा की गई अभद्र टिप्पणी से आम जनता में रोष व्याप्त हो गया और लोगो की भावनाओं को ठेस पहुंची। मामले में कार्रवाई करते हुए सतरिख पुलिस ने ग्राम तिन्दवानी निवासी एक दलित युवक के खिलाफ कार्रवाई करते हुए मुकदमा दर्ज किया है।

Barabanki: अवैध अतिक्रमण पर प्रशासन का बुलडोजर एक्शन, ज़मींदोज़ किए गए आधा दर्जन से अधिक मकान, मचा हड़कंप

जानकारी के अनुसार सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर ‘broken roopCandra’ नाम के अकाउंट से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की गई, जिससे आम जनता में रोष व्याप्त हो गया। पुलिस ने सर्विलांस के माध्यम से जांच की तो पता चला कि यह अकाउंट ग्राम तिन्दवानी, थाना सतरिख, बाराबंकी निवासी रूप चंद्र गौतम का है। मानपुर लखैचा चौकी इंचार्ज चंद्रकांत सिंह की तहरीर पर सतरिख थाने पर आरोपी युवक के खिलाफ धारा 356 (2), 356(3), 353(2) B.N.S के साथ-साथ IT एक्ट की धारा 66 के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस का कहना है कि प्रदेश के संवैधानिक पद पर आसीन व्यक्ति के खिलाफ इस तरह की अभद्र टिप्पणी करना कानून के खिलाफ है। मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
रिपोर्ट – मन्सूफ अहमद

यह भी पढ़े :  Barabanki: हथियारबंद दबंगों ने रेस्टोरेंट में खेला ख़ूनी खेल, पिस्तौल और चाकू से हमलाकर दो युवकों को किया घायल, 10 लोगो पर केस दर्ज

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

यह भी पढ़ें  Barabanki: पुलिस थानों में बगैर ख़र्चा-पानी नहीं हो रही पीड़ितों की सुनवाई, पीड़ित न्याय के लिए भटकने को मजबूर

और पढ़ें

error: Content is protected !!