बाराबंकी।
जालसाज़ ने बैंक एजेंट बनकर केवाईसी अपडेट कराने के नाम पर साइबर फ्रॉड करते हुए युवक के बैंक खाते से 32,272/- रुपये की धनराशि पार कर दी। पीड़ित की शिकायत पर हरकत में आई साइबर थाना पुलिस द्वारा साइबर तकनीक के प्रयोग से उपरोक्त रकम को आवेदक के खाते में वापस कराया गया है।
जानकारी के मुताबिक बाराबंकी ज़िले के कोठी थाना क्षेत्र के ग्राम पीरपुर अकन निवासी निखिल कुमार पुत्र गया प्रसाद को अज्ञात व्यक्ति द्वारा कॉल करके बैंक में केवाईसी अपडेट कराने के नाम पर उनके बैंक खाते से 32,272 रुपये की धनराशि निकाल ली गयी। पीड़ित के मोबाइल पर जब खाते से पैसे निकलने का मैसेज आया तो उसके होश उड़ गए। ठगी की जानकारी होते ही पीड़ित निखिल कुमार ने हेल्पलाइन नम्बर 1930 के माध्यम से ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराई।
संदर्भित प्रकरण में तत्काल कार्रवाई करते हुए साइबर थाना प्रभारी संजीव कुमार यादव व उनकी टीम में शामिल साइबर सेल प्रभारी विनय प्रकाश राय, मुख्य आरक्षी नीरज यादव, आरक्षी राजन यादव, आरक्षी अभिषेक चपराणा, आरक्षी अनुराग सिंह, आरक्षी अंकुश चौधरी, आरक्षी अंकित कुमार द्वारा संबंधित मर्चेंट, बैंक से पत्राचार कर उपरोक्त धनराशि को आज दिनांक 31-01-2025 को आवेदक के खाते में पुनः वापस कराया गया है।
रिपोर्ट – आसिफ हुसैन
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
318
















