बाराबंकी-यूपी।
बाराबंकी ज़िले के घुंघटेर थाना क्षेत्र में सर्राफा व्यापारी से हुई लूट की घटना में वांछित दो बदमाशों को गिरफ्तार कर पुलिस ने उनके कब्जे से लूट के जेवरात व नगदी बरामद की है। इस घटना के एक अन्य आरोपी को पुलिस पूर्व में ही 3 मार्च को एक मुठभेड़ में गिरफ्तार कर जेल चुकी है।
मामले की जानकारी देते हुए घुंघटेर थाना प्रभारी बेचू सिंह यादव ने बताया कि चोरी व लूट की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए एसपी दिनेश कुमार सिंह के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के तहत आज मंगलवार को थाना क्षेत्र के जमुवा पुल से गोण्डा जनपद निवासी अरमान शेख पुत्र शब्बीर शेख व अनुराग मिश्र पुत्र रमेश कुमार मिश्र को गिरफ्तार किया गया है।
Barabanki: डीएम की सख्ती के बाद अतिक्रमणकारियों पर गरजा बुलडोजर, हटवाई गई अवैध दुकानें, मचा हड़कंप
पुलिस के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्त बीते दिनों सर्राफा व्यापारी के साथ हुई लूट की घटना में वांछित चल रहे थे। आरोपियों के कब्ज़े से लूटी गई चांदी की 24 बिछिया, 19 अंगूठी, दो जोड़ी पायल व 1270 रुपए नगद बरामद किए गए हैं। थाना प्रभारी श्री यादव ने बताया कि गिरफ्तार बदमाशों का एक साथी शुभम उर्फ शिवम तिवारी पहले ही 3 मार्च को पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार होकर जेल भेजा जा चुका है।
रिपोर्ट – ललित राजवंशी
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
343
















