
बाराबंकी-यूपी।
जिलाधिकारी बाराबंकी शशांक त्रिपाठी द्वारा निरीक्षण के दौरान विकास खंड बनीकोडर परिसर की बाउंड्री से सटाकर रखी गयी अवैध दुकानों के मामले का संज्ञान लेने के बाद हरकत में आए खण्ड विकास अधिकारी बनीकोडर द्वारा सोमवार को अतिक्रमणकारियों पर बुलडोजर चलवाकर अवैध दुकानें हटवाई गई। प्रशासन की इस कार्रवाई के दौरान अवैध कब्जेदारो में हड़कंप मचा रहा।
जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी द्वारा बीती 27 फरवरी को विकास खण्ड बनीकोडर के कार्यालय परिसर का निरीक्षण किया गया था। निरीक्षण के दौरान परिसर के सम्मुख बाउन्ड्री से लगाकर कतिपय व्यक्तियों द्वारा अवैध रूप से अतिक्रमण कर संचालित की जा रही दुकानों से लगने वाले जाम और परिसर के आसपास फैलने वाली गन्दगी देख डीएम ने तत्काल अवैध अतिक्रमण हटवाने और स्थल की साफ-सफाई एवं सौन्दर्याकरण कराने के निर्देश दिए थे।
जिलाधिकारी के निर्देश के क्रम में आज दिनांक 03.03.2025 को खण्ड विकास अधिकारी, बनीकोडर द्वारा विकास खण्ड के सम्मुख समस्त अतिक्रमित दुकानों, गुमटियों को हटवाकर अतिक्रमण मुक्त कराया गया तथा जेसीबी के माध्यम से स्थल की साफ-सफाई कराते हुए समतल कराया गया। बीडीओ ने यह भी अवगत कराया कि उक्त स्थल के सौन्दर्गीकरण का कार्य क्षेत्र पंचायत की कार्ययोजना वर्ष 2025-26 में सम्मिलित करते हुए जल्द ही कार्य प्रारम्भ कराकर सौन्दर्गीकरण का कार्य पूर्ण कराया जायेगा।
रिपोर्ट – मन्सूफ अहमद
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
3,965
















