Barabanki: सरकारी स्कूलों में बच्चों के भविष्य से हो रहा खिलवाड़, पढ़ाई की जगह लगवाई जा रही झाड़ू, आए दिन वीडियो वायरल होने से BSA की कार्यशैली पर उठ रहे सवाल…VIDEO


बाराबंकी-यूपी।
प्रदेश की राजधानी लखनऊ से सटे बाराबंकी जनपद के सरकारी स्कूलों में देश के नौनिहालों के भविष्य से खिलवाड़ किया जा रहा है। ताज़ा मामला विकास खण्ड बंकी के प्राथमिक विद्यालय असेनी का है। जहां पढ़ाई की जगह बच्चों से झाड़ू लगवाई जा रही है। जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, लेकिन शिक्षा महकमे के जिम्मेदार संज्ञान लेकर कार्रवाई की जगह हाथ पर हाथ धरे बैठे हैं।

Lucknow: प्रदेश के 25 करोड़ नागरिकों के सम्मान पर माननीय ने गुटखा खाकर दिया थूक, विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने जमकर लगाई क्लास…. VIDEO

बाराबंकी ज़िले के सरकारी स्कूलों में पढ़ाई के लिए आने वाले बच्चो से झाड़ू लगवाने के मामले रुकने का नाम नही ले रहे। ताज़ातरीन मामला बंकी ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय असेनी का है। जहां पढ़ने के लिए आने वाले बच्चों से झाडू लगवाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो मे विद्यालय की शिक्षिकाएं खड़े होकर बच्चों से झाड़ू लगवाती नज़र आ रही है। जिसे लेकर स्थानीय लोगो मे काफी आक्रोश है। उनका कहना है कि हम अपने बच्चों को पढ़ने के लिए स्कूल भेजते हैं न कि झाड़ू लगाने। गौरतलब है कि अभी हाल ही में मसौली ब्लाक के पूर्व माध्यमिक विद्यालय नैनामऊ में भी छात्राओं से झाड़ू लगवाने का मामला सामने आया था। ग्रामीणों की शिकायत पर हुई जांच में इंचार्ज प्रधानाध्यापिका दोषी भी पायी गयी थी। लेकिन अधिकारियों के तथाकथित सख़्त एक्शन के बाद भी विद्यालय में बच्चो से झाडू लगवाने का सिलसिला चलता रहा जिसकी  वीडियो और फ़ोटो वायरल होने के बाद शिक्षा विभाग की खूब किरकिरी भी हुई थी।
पूर्व माध्यमिक विद्यालय नैनामऊ में झाड़ू लगाती छात्रा

Barabanki: शादी समारोह में गयी 14 वर्षीय हिंदू किशोरी को लेकर फुर्र हो गया मुस्लिम युवक, पिता ने धर्मांतरण कर निकाह की जताई आशंका, हिंदूवादी संगठनों में जबरदस्त आक्रोश

वही इस बारे में जब बाराबंकी के बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार देव पाण्डेय से बात की गई तो उन्होंने कोई ख़ास रुचि नही ली बल्कि चलिए देखते हैं कहकर फोन काट दिया। बाराबंकी के सरकारी स्कूलों में आए दिन  बच्चो से झाड़ू लगवाने के मामले सामने आते रहते हैं। लेकिन शिक्षा विभाग के जिम्मेदार सख़्त कार्यवाही की जगह हर बार लीपापोती कर मामले को रफादफा कर देते हैं। जिसके चलते शिक्षक बेख़ौफ़ होकर बच्चों से झाड़ू लगवा रहे हैं। जिम्मेदारो की इसी गैरजिम्मेदाराना कार्यशैली के चलते ही सरकार के तमाम प्रयासों के बावजूद लोगो का सरकारी स्कूलों से विश्वास कम होता जा रहा है और वो अपने बच्चों को शिक्षा दिलाने के लिए निजी स्कूलों को तरजीह देते नजर आ रहे हैं।

देखें वीडियो

यह भी पढ़ें  Barabanki: दो शातिर वाहन चोर गिरफ्तार, शादी समारोह एवं भीड़भाड़ वाले इलाको से चुराते थे लक्जरी गाड़िया

रिपोर्ट – मन्सूफ अहमद
यह भी पढ़े :  Barabanki: परीक्षा देकर लौटी और कमरा बंद कर फांसी के फंदे पर झूल गयी इंटर की छात्रा, घटना के पीछे बताई जा रही यह वजह
Barabanki Express
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

और पढ़ें

error: Content is protected !!