Barabanki: सरकारी सोलर पंप का झांसा देकर जलसाज़ों ने ठग लिए 1.26 लाख, साइबर क्राइम टीम ने पीड़ित को इस तरह दिलाई राहत

 


बाराबंकी-यूपी।
यूपी के बाराबंकी जिले में सरकारी सोलर पंप लगवाने का झांसा देकर साइबर अपराधियों ने एक शख्स को एक लाख 26 हज़ार रुपए की चपत लगा दी। ठगी का शिकार शख्स की शिकायत पर हरकत में आयी साइबर क्राइम थाने की टीम ने पीड़ित को बड़ी राहत दिलाते हुए संपूर्ण धनराशि पीड़ित के खाते में वापस कराई है।

शर्मनाक…..दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर महिला के साथ संबंध बनाते कैमरे में क़ैद हुए बीजेपी नेता, राष्ट्रीय महामंत्री पद से बर्खास्त … VIDEO

साइबर थाना प्रभारी संजीव कुमार यादव ने बताया कि जहांगीराबाद थाना क्षेत्र के ग्राम फैजुल्लागंज के रहने वाले सुशील कुमार पुत्र लल्लू प्रसाद को सरकारी सोलर पंप लगवाने का झांसा देकर साइबर अपराधियों ने उनसे ₹1,26,000/- की रकम अपने खातों में ट्रांसफर करवा ली। फ्रॉड की जानकारी होने पर पीड़ित सुशील द्वारा हेल्पलाइन 1930 के माध्यम से मामले की सूचना दर्ज कराई गई। साइबर क्राइम सेल/थाना द्वारा तत्काल बैंक व संबंधित मर्चेंट से पत्राचार कर खाता होल्ड कराकर सम्पूर्ण धनराशि 1,26,000/- रूपये पीड़ित के खाते में वापस कराया गया।
रिपोर्ट – मन्सूफ अहमद / अली चांद

यह भी पढ़ें :  Barabanki: डीजे पर अम्बेडकरवादी गाना बजाने से भड़के दबंगों ने बारातियों को पीटा, कई घायल, लूटपाट का भी आरोप

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

यह भी पढ़ें  Barabanki: समाधान दिवस बना तमाशा - गायब हो गया शिकायती पत्र, रसीद लेकर भटक रहा फरियादी; डीएम और सीएम से लगाई गुहार

और पढ़ें

error: Content is protected !!