हैदरगढ़-बाराबंकी।
पहले से ही सकरे सरकारी खड़ंजे पर गांव के ही व्यक्ति ने दबंगई के बल पर दीवार का निर्माण कर रास्ते को और अधिक सकरा कर दिया। ट्रैक्टर व अन्य चार पहिया वाहन नही निकलने पर पीड़ित ने पुलिस से मामले की शिकायत की। मौक़े पर गए स्थानीय थानेदार ने अवैध तरीके से बनाई गई दीवार हटाने का आदेश भी दिया लेकिन दबंग ने थानेदार के आदेश को ठेंगा दिखा दिया। पीड़ित ने अब तहसील दिवस में शिकायत कर अवैध तरीक़े खड़ी की गई दीवार हटवाने की फरियाद लगाई है।
बाराबंकी के सुबेहा थाना क्षेत्र अंतर्गत हरचन्दपुर गांव निवासी अनुराग मिश्रा पुत्र आषीश मिश्रा ने बताया कि बहन की तबियत खराब होने के चलते वो बीते तीन महीने से लखनऊ मेडिकल कालेज में रहकर बीमार बहन का उपचार करा रहे थे। इसी बीच गांव के ही दबंग सुरेन्द्र मिश्रा पुत्र शोभनाथ मिश्रा ने पूर्व से बने सरकारी खण्डजा मार्ग पर अवैध तरीक़े से आगे बढ़कर दीवार का निर्माण करा लिया है। सरकारी खण्डजे पर अतिक्रमण हो जाने से खण्डजा एकदम सकरा हो गया है, जिससे उन्हें व गांव के अन्य लोगो को ट्रैक्टर व चार पहिया वाहन निकालने में परेशानी हो रही है।
पीड़ित ने बताया कि सुबेहा थाने पर तहरीर देने पर मौक़े पर आए थानाध्यक्ष सुबेहा ने विपक्षी द्वारा बनवाई गई दीवार को अवैध बताते हुए हटवाने के लिए तीन दिनों का समय दिया था। लेकिन समय पूरा हो जाने के बाद भी विपक्षी ने दीवार को नही हटाया है। हटाने का कहने पर विपक्षी गाली गलौच करते हुए फौजदारी पर आमादा हो जाता है। पीड़ित शिकायतकर्ता ने शनिवार को तहसील दिवस में प्रार्थना पत्र देकर उक्त दीवार हटवाने की मांग की है।
रिपोर्ट – मन्सूफ अहमद
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
627
















