फतेहपुर-बाराबंकी।
समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष हाफिज अयाज अहमद ने सूरतगंज ब्लाक के गायघाट मजरे पर्वतपुर के क्षेत्र पंचायत सदस्य सरोज कुमार वर्मा पुत्र बेचेलाल वर्मा को अहम जिम्मेदारी सौंपते हुए उन्हें सूरतगंज ब्लाक का प्रभारी नियुक्त किया है।
बुधवार को आयोजित कार्यक्रम में सपा जिलाध्यक्ष हाफिज अयाज़ ने क्षेत्र पंचायत सदस्य सरोज कुमार वर्मा को मनोनयन पत्र सौंपते हुए उनसे पार्टी को मजबूत करने का आह्वान किया। इस अवसर पर प्रदेश सचिव व विधायक प्रतिनिधि रामनगर लल्लन वर्मा, कोषाध्यक्ष प्रीतम वर्मा, विधानसभा अध्यक्ष जैसीराम यादव, जिला सचिव डॉक्टर सत्यवान वर्मा, मुकीम हुसैन, सैयद हुसैन, निसार अहमद, वकील अहमद, पुतान वर्मा मुस्तकीम खान, जगन्नाथ सिंह, मायाराम यादव व प्रमोद यादव आदि आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट – मन्सूफ अहमद
यह भी पढ़े : Barabanki: पुलिस अधिकारी बनकर जालसाज़ ने युवती से ऐंठ लिए 65 हज़ार, शिकायत के बाद पुलिस ने वापस कराई इतनी रकम
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
528
















