Barabanki: सफदरगंज पुलिस ने 31 लाख की अवैध मारफीन के साथ तीन शातिर तस्करो को किया गिरफ्तार

 


बाराबंकी-यूपी।
नवागत पुलिस अधीक्षक अर्जित विजयवर्गीय के निर्देश पर तस्करो के खिलाफ़ चलाए जा रहे अभियान के तहत सफदरगंज पुलिस टीम को बड़ी सफलता प्राप्त हुई है। पुलिस टीम ने तीन मारफीन तस्करो को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 310 ग्राम अवैध मारफीन बरामद की है। जिसकी अंतराष्ट्रीय कीमत 31 लाख रुपए आंकी जा रही है। गिरफ्तार तस्करो के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने तीनों को जेल भेज दिया है।

Barabanki: उत्तर प्रदेश सरकार का लोगो लगी स्कोर्पियो सवार दबंगों ने कोर्ट से घर जा रही महिला को पीटा, बेटियों के अपहरण का किया प्रयास, राहगीरों ने दो युवकों को दबोच कर किया पुलिस के हवाले

मामले की जानकारी देते हुए सफदरगंज थाने के प्रभारी निरीक्षक अरुण प्रताप सिंह ने बताया कि तस्करो के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के क्रम मे उपनिरीक्षक अजहर खान के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्र के ग्राम रहरामऊ पुलिया के निकट से कस्बा मसौली के मोहल्ला खरैलाकुआ निवासी जीतेन्द्र पुत्र प्रेमचंद्र, कटरा मसौली निवासी मो0 अरशद पुत्र मो0 सईद व मोहल्ला पचासा सहादतगंज निवासी मो0 फरमान पुत्र ताजुद्दीन को गिरफ्तार किया गया। जामातलाशी के दौरान अभियुक्तों के कब्ज़े से 310 ग्राम अवैध मार्फीन बरामद होने पर अभियुक्तों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा गया है।

रिपोर्ट – मन्सूफ अहमद

यह भी पढ़ें :  Barabanki: IGRS शिकायत की जांच करने गयी महिला ग्राम पंचायत अधिकारी को बंधक बनाकर अभद्रता, कार में तोड़फोड़, दो दर्जन से अधिक पर केस दर्ज

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

यह भी पढ़ें  Barabanki: समाधान दिवस बना तमाशा - गायब हो गया शिकायती पत्र, रसीद लेकर भटक रहा फरियादी; डीएम और सीएम से लगाई गुहार

और पढ़ें

error: Content is protected !!