मसौली-बाराबंकी।
बाराबंकी ज़िले के सफदरगंज थाना क्षेत्र के मिर्जापुर ककहरवा मज़ार के निकट बुधवार की रात्रि सड़क दुघर्टना में बाइक चालक की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। वही बाइक पर पीछे बैठे दूसरे व्यक्ति को मामूली चोटें आई। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेजा है। वही मृतक के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।
यह भी पढ़े : Barabanki: बैंक का लोन समय पर नही अदा कर सका किसान, प्रशासन ने ज़मीन कुर्क करके लगवा दी लाल झंडी
जानकारी के मुताबिक बाराबंकी ज़िले के सफदरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम दादरा निवासी चंद्र प्रकाश वर्मा (28) पुत्र हरिशंकर वर्मा बुधवार की रात थाना क्षेत्र के ही प्यारेपुर सरैंया निवासी लवकुश पुत्र निर्मल के साथ बाइक से मानपुर डिहवा में तिलक समारोह में शामिल हो कर घर वापस लौट रहा था। तकिया रोड मिर्जापुर ककहरवा मज़ार के निकट अज्ञात वाहन ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक चला रहे चंद्र प्रकाश वर्मा की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई वही पीछे बैठे लवकुश को मामूली चोटें आई।
सूचना पाकर मौक़े पर पहुंचे सफदरगंज थाने के रसौली चौकी प्रभारी संजय कुमार ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया। बताया जा रहा है कि सिर में गहरी चोट आने से चंद्र प्रकाश वर्मा की मौत हुई है। बाइक चलाते समय यदि चंद्र प्रकाश वर्मा ने हेलमेट लगाया होता तो शायद उसके एक वर्षीय पुत्र अंश के सर से पिता का साया नही उठा होता और पत्नी सोनी को विधवा होकर विलाप न करना पड़ता।
रिपोर्ट – मिर्ज़ा आसिफ हुसैन
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
631
















