Barabanki:
बाराबंकी जिले के लोनी कटरा थाना क्षेत्र के खैरा कनकू गांव में 22 वर्षीय युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में नीम के पेड़ से लटका मिला। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, परिजनों ने आत्महत्या की आशंका जताई।

बाराबंकी, उत्तर प्रदेश।
ज़िले के लोनी कटरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले खैरा कनकू गांव में सोमवार को एक नवयुवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में नीम के पेड़ से लटका मिला, जिससे पूरे गांव में हड़कंप मच गया।घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों की भारी भीड़ मौके पर जमा हो गई, जबकि सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
घटना स्थल पर अफरा-तफरी, ग्रामीणों की भीड़
मिली जानकारी के अनुसार, खैरा कनकू गांव निवासी रईश अहमद का 22 वर्षीय पुत्र राजू सोमवार सुबह घर के पीछे करीब 200 मीटर की दूरी पर स्थित नीम के पेड़ से लटका हुआ मिला।राजू का शव पेड़ से झूलता देख परिजनों में कोहराम मच गया।
घरवालों की चीख-पुकार सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और कुछ ही देर में गांव में सैकड़ों लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई।
पुलिस ने किया मौके का मुआयना, शव भेजा पोस्टमार्टम
सूचना पर लोनी कटरा थाना प्रभारी अभय कुमार मौर्य पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने घटनास्थल का निरीक्षण किया, शव को पेड़ से उतारवाया और पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवा दिया।
पुलिस ने परिजनों के बयान दर्ज किए हैं और घटना की सभी पहलुओं से जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी अभय कुमार मौर्य ने बताया —
“परिजनों ने किसी प्रकार की तहरीर नहीं दी है। उनका कहना है कि राजू ने आत्महत्या की है। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। रिपोर्ट आने के बाद आगे की वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।”
गांव में चर्चा, कई सवाल खड़े
गांव के लोगों के बीच इस घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हैं। कुछ ग्रामीण इसे आत्महत्या का मामला मान रहे हैं, तो कुछ संदेह जताते हुए गहन जांच की मांग कर रहे हैं।
स्थानीय सूत्रों के अनुसार, मृतक राजू की पारिवारिक स्थिति सामान्य थी, घटना से एक दिन पहले तक वह घर पर बिल्कुल सामान्य व्यवहार कर रहा था।
पुलिस जांच जारी
पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है और हर पहलू को ध्यान में रखकर जांच-पड़ताल जारी है।
रिपोर्ट – मंसूफ अहमद
यह भी पढ़ें..
-
Barabanki: काबा शरीफ पर आपत्तिजनक पोस्ट से मुस्लिम समुदाय में आक्रोश — आरोपियों की गिरफ्तारी और बुलडोज़र कार्रवाई की मांग
-
Barabanki: लव मैरिज के 3 महीने बाद ही फांसी के फंदे पर झूलती मिली नवविवाहिता की लाश, गांव में सनसनी
-
UP News: 75 साल के बुजुर्ग ने 35 साल की महिला से रचाई दूसरी शादी, सुहागरात पर बिगड़ी हालत, हुई मौत, परिजनों ने की यह मांग…
-
Barabanki: ‘आई लव मोहम्मद’ बैनर तोड़ने पर बवाल, आरोपी के घर तोड़फोड़, गांव में पुलिस-पीएसी तैनात
-
Barabanki: ‘बाप की बपौती’ समझकर सरकारी ज़मीने बेच रहा भू माफिया बाबा पठान, ध्वस्तीकरण आदेश को मुंह चिढ़ा रही ‘अवैध’ हीरो एजेंसी – दबंगों और रसूखदारों के सामने घुटनों पर पुलिस-प्रशासन ?
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
















