रामसनेहीघाट-बाराबंकी।
असंद्रा थाना क्षेत्र के बबुरी गांव में बाहरी प्रांत के संदिग्ध व्यक्तियों द्वारा आवारा गौवंश को खदेड़कर इकट्ठा किया जा रहा था। इसकी सूचना श्री राम सेवा समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने पुलिस को दी। आरोप है कि पुलिस प्रशासन के जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा लापरवाही बरती गई। मौके पर पकड़े गए कई लोगो को पुलिस ने छोड दिया। जबकि पुलिस कई लोगों को हिरासत में लेकर जांच पड़ताल करने व गोवंशों को स्थानीय गौशालाओं में पहुंचाने की बात कह रही है।
असंद्रा थाना क्षेत्र के बबुरी गांव निवासी श्रीराम सेवा समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष डीएनएस त्यागी ने बताया कि सोमवार दोपहर गांव के बाहर करीब 200 से अधिक आवारा गौवंश को बाहरी राजस्थान प्रांत के निवासी श्रीराम आदि के द्वारा खदेड़ कर एकत्र किया जा रहा था। गौवध की आशंका होने पर इसकी सूचना स्थानीय पुलिस समेत जनपद के उच्च अधिकारियों को दी। लेकिन कई घंटे बीतने के बाद भी मौक़े पर पुलिस नही पहुंची। कई बार फोन लगाने के बाद जब पुलिस मौके पर पहुंची तो 08 महिलाओ व दो पुरुषों को पुलिस की कस्टडी में दिया गया, परंतु पुलिस वालों ने उनको छोड़ दिया। बताया कि सब भाग गए। उसके बाद वहां से 3 किलोमीटर दूर पर फिर हम लोगों ने एक महिला और पुरुष को पकड़ कर पुलिस के हवाले किया। जिन्हें पुलिस अपने साथ ले गई। मौक़े पर गाय, सांड व बछड़े सब घूम रहे हैं लेकिन कोई सक्षम अधिकारी नहीं पहुंचा और ना गौवंश को गौशाला के लिए ले जाया गया।

देखे वीडियो
वही इस संबंध में असन्द्रा थाने के इंस्पेक्टर जेपी सिंह का कहना है कि सूचना पर गोवंशों को बाहरी प्रांत के व्यक्तियों के कब्जे से छुड़ाकर गौशाला भेजा गया है। उन्होंने बताया कि कई लोगो को हिरासत में लेकर मामले की जांच की जा रही है।
रिपोर्ट – मन्सूफ अहमद
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
381
















