Barabanki: संदिग्ध परिस्थितियों में मचान से लटका मिला 32 वर्षीय किसान का शव, परिवार में मचा कोहराम

 

बाराबंकी-यूपी।
बाराबंकी ज़िले के कोठी थाना क्षेत्र में मंगलवार सुबह एक 32 वर्षीय किसान का शव संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी के फंदे से लटका मिलने से हड़कंप मच गया। ग्रामीणों ने इसकी सूचना कोठी पुलिस को दी। जिसके बाद मौक़े पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को फंदे से उतार कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, और मामले की छानबीन में जुट गई है।

UP NEWS: साली के पति को धमकाने ललितपुर से एटा पहुंचे थे कप्तान साहब, कार में रखी टोपी देख SHO को हुआ शक़ और फिर….VIDEO

कोठी थाना क्षेत्र के सैदनपुर गांव निवासी किसान पुरुषोत्तम प्रजापति (32) पुत्र उदयराज प्रजापति मशरूम की खेती करता था। गांव के हाथी बाबा मंदिर के निकट उसका मशरूम प्लांट है। सोमवार की रात मशरूम प्लांट पर जाने की बात कहकर घर से निकला था। मंगलवार सुबह उसका शव संदिग्ध परिस्थितियों में मचान के बांस से लटका मिला।‌ प्लांट पर पहुंचे एक ग्रामीण ने शव देखा तो वह चीख पड़ा। इसकी सूचना गांव पहुंची तो मौके पर ग्रामीणों की भीड़ एकत्र हो गई। बाद में रोते बिलखते परिजन भी पहुंच गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को फांसी के फंदे से उतार कर पोस्टमार्टम को भेजा है। इंस्पेक्टर कोठी संतोष कुमार सिंह का कहना है कि शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। मामले की जांच की जा रही है।
रिपोर्ट – आसिफ हुसैन

यह भी पढ़े : अब्दुल्ला आज़म खान को कोर्ट से बड़ी राहत, शत्रु संपत्ति मामले में ज़मानत मंजूर, 17 महीने बाद जेल से बाहर आने का रास्ता हुआ साफ….VIDEO

Barabanki Express
यह भी पढ़ें  Barabanki: बिहार के जंगलराज की भेंट चढ़ी बाराबंकी की बेटी, बदमाशों ने बीच सड़क कनपटी पर गोली मारकर की हत्या
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

और पढ़ें

error: Content is protected !!