Barabanki:
बाराबंकी की श्री रामस्वरूप मेमोरियल यूनिवर्सिटी में ABVP और छात्रों का एलएलबी मान्यता को लेकर जोरदार प्रदर्शन। पुलिस लाठीचार्ज में छात्राओं सहित दो दर्जन से अधिक घायल, कई हिरासत में।

बाराबंकी, उत्तर प्रदेश।
देवा-चिनहट रोड स्थित श्री रामस्वरूप मेमोरियल यूनिवर्सिटी सोमवार को रणभूमि में तब्दील हो गई। यहां एलएलबी कोर्स की मान्यता को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) कार्यकर्ताओं और एलएलबी छात्रों ने प्रशासन के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। स्थिति बिगड़ने पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया, जिसमें छात्राओं सहित दो दर्जन से ज्यादा छात्र-छात्राएं और ABVP कार्यकर्ता घायल हो गए।
🔥 कैसे भड़का विवाद?
सोमवार को छात्र-छात्राओं और ABVP कार्यकर्ताओं का गुस्सा उस समय फूट पड़ा जब उन्हें पता चला कि यूनिवर्सिटी के पास एलएलबी कोर्स की मान्यता ही नहीं है।
- वर्ष 2023 में पासआउट छात्रों को अब तक डिग्रियां नहीं मिलीं।
- जब छात्रों ने जवाब मांगा तो उन्हें कथित तौर पर फर्जी डिग्रियां थमा दी गईं।
- इससे गुस्साए छात्रों ने कैंपस में हंगामा किया और “फर्जी डिग्री देने वालों को जेल भेजो” के नारे लगाए।
छात्रों का आरोप है कि यूनिवर्सिटी प्रशासन ने उनके भविष्य से खिलवाड़ किया है।

👮 पुलिस और छात्रों में भिड़ंत
हंगामे की सूचना मिलते ही नगर कोतवाली, देवा थाना समेत कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची।
- प्रदर्शनकारी छात्रों को हटाने की कोशिश में पुलिस और छात्रों में हाथापाई हो गई।
- स्थिति बेकाबू होते देख पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया।
- लाठीचार्ज के दौरान छात्रों में भगदड़ मच गई और भागते समय कई छात्र घायल हो गए।
सूत्रों के मुताबिक पुलिस ने करीब एक दर्जन छात्रों को हिरासत में ले लिया। वहीं, दो दर्जन से ज्यादा छात्र और ABVP कार्यकर्ता लाठियों की मार से घायल हो गए, जिनका इलाज मेयो अस्पताल में चल रहा है।
⚠️ पुलिस पर लापरवाही का आरोप
प्रदर्शनकारी छात्रों ने आरोप लगाया कि उन्होंने तीन दिन पहले ही गादिया पुलिस चौकी इंचार्ज गजेंद्र सिंह को लिखित शिकायत दी थी, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई।
छात्रों का कहना है कि यदि पुलिस समय रहते मामले में हस्तक्षेप करती तो इतना बड़ा विवाद न होता।

📢 छात्रों की मांग
- फर्जी डिग्री घोटाले में शामिल यूनिवर्सिटी प्रशासनिक अधिकारियों पर मुकदमा दर्ज किया जाए।
- जिम्मेदार पुलिस अधिकारियों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाए।
- छात्रों ने चेतावनी दी है कि अगर उनकी मांगें पूरी नहीं हुईं तो आंदोलन और बड़े स्तर पर किया जाएगा।

🩺 लाठीचार्ज में घायल छात्र-छात्राएं
मेयो अस्पताल में भर्ती घायलों में प्रमुख नाम शामिल हैं:
- अभिषेक बाजपेई (प्रांत सह मंत्री, ABVP)
- अनुराग मिश्रा (जिला संयोजक, ABVP)
- अभय शंकर पांडे
- अंकित पांडे
- नवीन, अर्पित शुक्ला, आशुतोष राय
- प्रत्यूष पाण्डेय, अंकुर अवस्थी, सिद्धार्थ तिवारी
- विदित प्रताप सिंह, योगेश सिंह
- पुष्पेंद्र बाजपेई (प्रांत संगठन मंत्री, ABVP)
- अभय शुक्ला, पुष्पा गौतम, लक्ष्मी पांडे, वैष्णवी सिंह, आराध्या सिंह
- सलाहुद्दीन, शक्ति सिंह, अमन सिंह, विवेक मिश्रा, अमित कुमार पाठक, आकाश मिश्रा
कुल मिलाकर दो दर्जन से अधिक छात्र-छात्राएं घायल हुए हैं, जिनका इलाज जारी है।
रिपोर्ट – मंसूफ अहमद
यह भी पढ़ें..
-
Barabanki News: लेखपाल और नायब तहसीलदार ने घर आकर धमकाया, DM ऑफिस में प्रार्थना पत्र लेने से किया गया इंकार, पीड़ितों को रजिस्टर्ड डाक से भेजनी पड़ी फरियाद; जाने क्या है पूरा मामला
-
यूपी पुलिस की मनमानी पर हाईकोर्ट का डंडा: सिर्फ “पसंद-नापसंद” के आधार पर नहीं खुल सकती हिस्ट्रीशीट, ठोस सबूत जरूरी
-
Barabanki: प्रेमिका और पत्नी दोनों के साथ रहेगा बाराबंकी का युवक, बदोसराय पुलिस ने कराया अनोखा समझौता, बना चर्चा का विषय
-
Barabanki News: KCC लोन की अदायगी न करने पर दो किसानों की जमीन कुर्क, SDM के निर्देश पर हुई कार्रवाई से बढ़ी क्षेत्र के अन्य बकायेदार किसानों की धड़कने
-
Barabanki News: शादी का झांसा देकर महिला से तीन साल तक दुष्कर्म, गर्भवती होने पर फरार हुआ आरोपी, केस दर्ज
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
















