Barabanki: शातिर लुटेरों और पुलिस के बीच मुठभेड़, एक बदमाश के पैर में लगी गोली, साथी बदमाश व लूट का माल ख़रीदने वाला दुकानदार भी गिरफ्तार

 


बाराबंकी-यूपी।
यूपी के बाराबंकी ज़िले में मंगलवार की देर रात पुलिस टीम व बाइक सवार बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गयी। इस दौरान पैर में गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया। जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। बदमाश के साथी को भी पुलिस टीम ने घेराबंदी कर मौक़े से ही दबोच लिया। गिरफ्तार बदमाशों से हुई पूछताछ के आधार पर चोरी की बैटरी खरीदने वाले एक दुकानदार को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

Barabanki: किसानों के गले की फांस बनी किसान क्रेडिट कार्ड योजना, KCC लोन अदा न करने पर दर्जन भर से अधिक किसानों की ज़मीन कुर्क

मामले की जानकारी देते हुए एएसपी विकास चन्द्र त्रिपाठी ने बताया कि लूट व चोरी की घटनाओं के अनावरण हेतु मंगलवार देर रात स्वाट, सर्विलांस एवं थाना देवा की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान ग्राम कोटवा कलां नहर पटरी के पास मोटरसाइकिल सवार दो संदिग्ध व्यक्ति आते हुए दिखाई दिये। पास पहुंचने पर संदिग्ध व्यक्ति पुलिस टीम को देखकर भागने लगे। जिस कारण मोटरसाइकिल फिसल कर नहर पटरी के नीचे बाग की तरफ चली गई। गिरफ्तारी से बचने हेतु अभियुक्त द्वारा पेड़ के पीछे से छिपकर पुलिस टीम पर फायरिंग की गई। पुलिस टीम द्वारा की गई आत्मरक्षार्थ फायरिंग से एक बदमाश के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया।
मुठभेड़ की जानकारी देते एएसपी विकास चन्द्र त्रिपाठी
एएसपी श्री त्रिपाठी ने बताया कि घायल अभियुक्त वीरेंद्र पाल उर्फ गोले पुत्र जैसी राम निवासी सादीपुर थाना जहांगीराबाद जनपद बाराबंकी व उसके साथी मनोज कुमार वर्मा पुत्र अनिल वर्मा निवासी अनरवा थाना जहांगीराबाद को गिरफ्तार किया गया। घायल अभियुक्त वीरेन्द्र पाल को उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया। पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि वो भाड़े पर ई-रिक्शा बुक कराते है फिर उसे सूनसान जगह ले जाकर अपने साथियों की मदद से चालक से मारपीट कर ई-रिक्शा लूट लेते है। लूटे गये ई-रिक्शा की बैट्री को थाना मसौली क्षेत्रान्तर्गत नाग बैट्री की दुकान पर आनन्द नाग व लाल जी को बेंच देते हैं। पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त आनन्द नाग पुत्र प्रदीप निवासी त्रिलोकपुर थाना मसौली जनपद बाराबंकी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।

यह भी पढ़ें :  Barabanki: 2 साल की सज़ा और 5 हज़ार जुर्माना…लेकिन निजी वाहन पर शासकीय चिह्न लगाकर गुंडागर्दी करने वाले “रसूखदारों” पर कार्रवाई का साहस नही जुटा सकी कोतवाली पुलिस

यह भी पढ़ें  Barabanki: दो शातिर वाहन चोर गिरफ्तार, शादी समारोह एवं भीड़भाड़ वाले इलाको से चुराते थे लक्जरी गाड़िया
एएसपी श्री त्रिपाठी ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तगण के कब्जे से एक अदद अवैध तमंचा .32 बोर मय 02 खोखा व 02 जिन्दा कारतूस .32 बोर, 02 अदद ई-रिक्शा, 03 अदद लूट की ई-रिक्शा बैटरी व 25,000/- रूपये नगद तथा घटना में प्रयुक्त एक अदद मोटरसाइकिल UP 32 KC 1137 बरामद की गयी। आरम्भिक जांच से ज्ञात हुआ है कि बरामद दोनों ई-रिक्शा अभियुक्तगण द्वारा थाना देवा व मसौली क्षेत्र से लूटे गए थे। जिनके संबंध में देवा व मसौली थाने में अभियोग पंजीकृत है। मुठभेड़ में घायल वीरेन्द्र पाल शातिर किस्म का अपराधी है। जिसके खिलाफ जहांगीराबाद थाने में लूट व एनडीपीएस एक्ट के कई मुकदमे भी पंजीकृत है।

रिपोर्ट – मन्सूफ अहमद / अली चांद

यह भी पढ़ें :  Barabanki: किशोरी के बाल पकड़कर दबंगों ने बेदर्दी से पीटा, बचाने गए परिजनों पर भी बोला हमला, घटना का वीडियो वायरल…VIDEO

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

और पढ़ें

error: Content is protected !!