
बाराबंकी-यूपी।
यूपी के बाराबंकी जिले में गुरुवार देर रात एक तेज़ रफ़्तार ट्रैक्टर ने बाइक सवार को रौंद दिया। हादसे में बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। मौक़े पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को सीएचसी फतेहपुर में भर्ती कराया। जहां उसकी गंभीर हालत देख चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार देकर उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
बड्डूपुर थाना क्षेत्र के पिपरौली निवासी फूल सिंह (28 वर्ष) गुरुवार को एक वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने बाइक से जा रहे थे। लखनऊ-महमूदाबाद मार्ग पर ग्राम कतुरीकलां के निकट एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक में टक्कर मार दी। जिससे फूल सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया। दुर्घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस आनन फानन उसे अपने ही वाहन से सीएचसी फतेहपुर ले गयी। जहां पर युवक की हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दुर्घटना के बाद चालक ट्रैक्टर को छोड़कर मौके से फरार हो गया था जिसे पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

रिपोर्ट – ललित राजवंशी
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
363
















