Barabanki:
बाराबंकी के बड़ेल कस्बे में विवाहिता की गला दबाकर हत्या, किराए के कमरे में मिला शव। संदिग्ध युवक फरार, पुलिस ने जांच शुरू की।

बाराबंकी, उत्तर प्रदेश।
ज़िले की नगर कोतवाली क्षेत्र के बड़ेल कस्बे में शुक्रवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया, जब एक विवाहिता का शव उसके किराए के कमरे में संदिग्ध परिस्थितियों में मिला। महिला के गले में दुपट्टा कसा हुआ था, जिससे साफ संकेत मिल रहे हैं कि उसकी गला दबाकर हत्या की गई है। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और साक्ष्य जुटाते हुए जांच शुरू कर दी।
मृतका की पहचान और पारिवारिक पृष्ठभूमि
मृतका की पहचान गुलशन जहां (28 वर्ष) के रूप में हुई है, जो मूल रूप से थाना लोनीकटरा क्षेत्र की रहने वाली थी। वर्ष 2017 में उसका विवाह गोसाईगंज (अमेठी) के एक युवक से हुआ था। पति वर्तमान में गुजरात में रहकर मजदूरी करता है। बताया जा रहा है कि कुछ समय से गुलशन नगर कोतवाली के बड़ेल मोहल्ले में किराए के कमरे में रह रही थी।

गुलशन की एक पांच वर्षीय बेटी भी है, जो इस समय अपने ननिहाल में रह रही है। परिजनों के अनुसार, पति-पत्नी के बीच लंबे समय से संबंध ठीक नहीं थे, हालांकि पति आर्थिक मदद करता था।
घटना की जानकारी कैसे हुई
स्थानीय लोगों के अनुसार, शुक्रवार सुबह जब कमरे का दरवाजा खुला देखा गया, तो पड़ोसियों को शक हुआ। उन्होंने भीतर झांका तो महिला का शव फर्श पर पड़ा मिला और गले में दुपट्टा कसा हुआ था। तुरंत इसकी सूचना मकान मालिक को दी गई, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
संदिग्ध युवक पर शक
पुलिस जांच में सामने आया है कि मृतका के किराए के कमरे में एक युवक अक्सर आता-जाता था। घटना के बाद से वह युवक फरार है। मकान मालिक ने उसका नाम वर्मा बताया है, हालांकि उसका पूरा नाम स्पष्ट नहीं हो सका है।
पुलिस जांच और कार्रवाई
शहर कोतवाल सुधीर सिंह ने बताया कि प्रारंभिक जांच में गला दबाकर हत्या की पुष्टि हुई है। पुलिस ने मकान मालिक और एक अन्य संदिग्ध युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। परिजनों की तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
फिलहाल पुलिस ने फरार युवक की तलाश तेज कर दी है और हत्या की गुत्थी जल्द सुलझाने का दावा कर रही है।
रिपोर्ट – मंसूफ अहमद / उस्मान
यह भी पढ़ें..
-
Barabanki: अपहरण के मामले में रामनगर पीजी कॉलेज के हिंदी विभागाध्यक्ष के ख़िलाफ़ गैर जमानती वारंट, नियुक्ति और प्रमोशन पर भी उठ रहे सवाल
-
Barabanki: ई-रिक्शा में सवार महिला का बैग लूटकर फरार हुए बदमाश, पुलिस CCTV फुटेज खंगालने में जुटी
-
Barabanki: पति और मामी पर नशीली दवा खिलाकर अप्राकृतिक दुष्कर्म का आरोप, विवाहिता की शिकायत पर केस दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस
-
Barabanki: युवती को नशीला पदार्थ पिलाकर यौन शोषण के मामले में जिम ट्रेनर समेत 5 दोषियों को सज़ा, चार साल बाद आया अदालत का फ़ैसला
-
बाराबंकी: हीरो एजेंसी की अवैध बिल्डिंग पर चलेगा बाबा का बुलडोजर! SDM ने जारी किया आदेश, मचा हड़कंप
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
















