Barabanki:
बाराबंकी के लोधेश्वर महादेवा कॉरिडोर की खुदाई में ब्रिटिश काल के 75 चांदी के सिक्के मिले। प्रशासन ने सभी सिक्कों को कब्जे में लेकर ट्रेजरी में सुरक्षित कराया।

बाराबंकी, उत्तर प्रदेश।
जिले के रामनगर थाना क्षेत्र में प्रस्तावित लोधेश्वर महादेवा कॉरिडोर परिसर की खुदाई के दौरान बड़ा खुलासा हुआ है। यहां अंग्रेजों के जमाने के 75 से अधिक चांदी के सिक्के बरामद हुए हैं। सूचना मिलते ही पुलिस और राजस्व विभाग की टीम मौके पर पहुंची और सभी सिक्कों को कब्जे में लेकर सील मोहर बंद कर जिला कोषागार में सुरक्षित करा दिया।
खुदाई के दौरान दिखे चमकते सिक्के
प्रदेश सरकार के मुखिया योगी आदित्यनाथ की प्राथमिकता वाले इस प्रोजेक्ट में काशी विश्वनाथ कॉरिडोर की तर्ज पर श्री लोधेश्वर महादेव धाम का भव्य कॉरिडोर तैयार किया जा रहा है। इसके लिए आसपास के मकानों व दुकानों को हटाया जा रहा है।
गुरुवार देर शाम महादेवा मंदिर के पास हरिनारायण गुप्ता के मकान को हटाकर जब मिट्टी की खुदाई की जा रही थी, तभी मजदूरों और ठेकेदार की नजर सफेद धातु के चमकते सिक्कों पर पड़ी।
बंदरबांट की कोशिश, लोगों ने दी सूचना
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक मजदूर और ठेकेदार सिक्कों को आपस में बांटने का प्रयास करने लगे। तभी आसपास मौजूद लोगों ने इसकी जानकारी तत्काल पुलिस और राजस्व अधिकारियों को दी।

सूचना मिलते ही थाना प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार पांडे और महादेव चौकी प्रभारी अभिनंदन पांडे पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और सिक्कों को कब्जे में लेकर चौकी पहुंचे।
गिनती में मिले 75 चांदी के सिक्के
बाद में नायब तहसीलदार विजय प्रकाश तिवारी और स्थानीय लोगों की मौजूदगी में सिक्कों की गिनती कराई गई। कुल 75 चांदी के सिक्के मौके से बरामद हुए। सभी सिक्कों को सील मोहर कर जिला कोषागार भेज दिया गया।
प्रशासन ने की पुष्टि
इस संबंध में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट गूंजिता अग्रवाल ने बताया कि लोधेश्वर महादेवा कॉरिडोर के समतलीकरण कार्य के दौरान ब्रिटिश काल के चांदी के सिक्के मिले हैं। सभी को ट्रेजरी में सुरक्षित रखा गया है।
📝 रिपोर्ट – निरंकार त्रिवेदी
यह भी पढ़ें..
-
Barabanki: पूर्व सभासद और गुर्गों ने ई-रिक्शा चालक पर चाकू से किया जानलेवा हमला, दिनदहाड़े हुई वारदात से इलाक़े में दहशत, नगर की सुरक्षा व्यवस्था पर उठें सवाल
-
Barabanki: ‘बेरोजगार दिवस’ के रूप में मनाया पीएम मोदी का जन्मदिन, कटोरा लेकर सड़क पर उतरे कांग्रेसी; भीख मांग कर जताया आक्रोश
-
Barabanki: नकली दवाओं के नेटवर्क का भंडाफोड़, आगरा में पकड़ी गई नकली दवाओं से मेल खाती दवाइयां सीज, कई दवा एजेंसियों पर कसा शिकंजा
-
Barabanki: लोधेश्वर महादेव मंदिर में चोरी, CCTV में कैद हुई वारदात – पुलिस की बड़ी लापरवाही उजागर, श्रद्धालुओं में आक्रोश
-
Barabanki: कब्रिस्तान पर अवैध कब्ज़े की कोशिश से मचा बवाल, आक्रोशित लोगों ने डीएम कार्यालय पर किया प्रदर्शन
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
















