Barabanki: लोगो के घरों तक पहुंचाने की जगह नाली-झाड़ियों में फेंक दिए सैकड़ों आधार कार्ड, डाकघर के कारनामे से ग्रामीणों में भारी रोष

Barabanki: नाली में पड़े मिले सैकड़ों आधार कार्ड

 

बाराबंकी के मसौली डाकघर में घोर लापरवाही: सैकड़ों आधार कार्ड घरों तक पहुंचाने के बजाय नाली-झाड़ियों में मिले। ग्रामीणों में भारी रोष, SP से कार्रवाई की मांग।


बाराबंकी, उत्तर प्रदेश।
मसौली डाकघर की घोर लापरवाही का एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। शनिवार को भारतीय नागरिकों की पहचान के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण माने जाने वाले आधार कार्ड लोगों के घरों तक पहुँचाने के बजाय डाकघर के पास नाली और झाड़ियों में पड़े मिले। इस घटना से क्षेत्रीय लोगों में भारी रोष व्याप्त है, क्योंकि आधार कार्ड बनवाने या उसमें सुधार कराने के लिए उन्हें दर-दर भटकना पड़ता है।
डाकघर में आधार कार्ड बनवाने में होती है भारी दिक्कत
वर्तमान समय में, मसौली क्षेत्र में केवल मसौली डाकघर में ही नए आधार कार्ड बनाए जाते हैं और उनमें संशोधन किया जाता है। ग्रामीणों का कहना है कि आधार कार्ड बनवाने या उसमें सुधार के लिए उन्हें कई-कई दिनों तक चक्कर लगाने पड़ते हैं, तब कहीं जाकर यह काम हो पाता है। लेकिन डाक विभाग के ज़िम्मेदार कर्मचारी अब इन आधार कार्डों को लोगों के घर पहुँचाने के बजाय नाली और झाड़ियों में फेंककर अपने कर्तव्य का निर्वहन कर रहे हैं।

ग्रामीणों ने बताया कि जब वे डाकघर पहुँचकर अपने आधार कार्ड का पता करते हैं, तो पोस्टमैन द्वारा यह कहकर टाल दिया जाता है कि उनका आधार कार्ड अभी नहीं आया है और आने पर घर भिजवा दिया जाएगा।
अन्य सेवाओं के बावजूद आधार कार्ड वितरण में लापरवाही
यह भी बताया गया है कि मसौली डाकघर में सेविंग, फिक्स्ड डिपॉज़िट, मनी ऑर्डर, वेतन-पेंशन अकाउंट संबंधी कार्यों के अलावा पोस्टमास्टर पत्र व्यवहार भी करते हैं। इसके बावजूद, यहाँ के कर्मचारी आधार कार्ड जैसी अत्यंत महत्वपूर्ण डाक को भी उपभोक्ताओं के घर तक नहीं पहुँचा रहे हैं। इसी लापरवाही के चलते बड़ी संख्या में आधार कार्ड डाकघर के निकट नाली और झाड़ियों में कूड़े की तरह फेंक दिए जा रहे हैं।

सरकारी योजनाओं से वंचित हो रहे ग्रामीण
मसौली डाकघर के बगल के रास्ते में सैकड़ों आधार कार्ड बिखरे पड़े मिले थे। कुछ तो आस-पास के लड़कों ने खेलने के लिए उठा लिए, लेकिन उसके बाद भी काफी तादाद में आधार कार्ड वहीं पड़े रहे। आधार कार्ड में त्रुटियों को दूर करने के बाद उन्हें घर-घर पहुँचाने की ज़िम्मेदारी डाकघर के कर्मचारियों की होती है। ग्रामीणों का आरोप है कि ये आधार कार्ड कर्मचारियों द्वारा वितरित करने के बजाय जानबूझकर सड़क पर फेंक कर इतिश्री कर दी गई है।

Barabanki: नाली में पड़े मिले सैकड़ों आधार कार्ड

सबसे दुखद बात यह है कि जिन ग्रामीणों के आधार कार्ड इस तरह फेंक दिए गए हैं, वे आज भी विभिन्न सरकारी योजनाओं से कोसों दूर हैं, क्योंकि सरकारी और निजी संस्थानों में आधार कार्ड अनिवार्य है। त्रुटियों के कारण भी ग्रामीणों को काफी जद्दोजहद करनी पड़ती है, लेकिन उन्हें अपना आधार कार्ड नसीब नहीं हो पाता।
इस मामले पर मसौली डाकघर के डाकपाल सर्वेश रावत ने बताया है कि उन्हें जानकारी मिली है और संबंधित कर्मचारी के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी। इस घटना ने डाक विभाग की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं और त्वरित जांच व दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की जा रही है।
रिपोर्ट – नूर मोहम्मद 

यह भी पढ़ें..

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

यह भी पढ़ें  Barabanki: दो शातिर वाहन चोर गिरफ्तार, शादी समारोह एवं भीड़भाड़ वाले इलाको से चुराते थे लक्जरी गाड़िया

और पढ़ें

error: Content is protected !!