Barabanki:
बाराबंकी के श्रीराम स्वरूप यूनिवर्सिटी में एलएलबी मान्यता विवाद पर बवाल। ABVP और छात्रों के प्रदर्शन पर पुलिस लाठीचार्ज, दो दर्जन से ज्यादा घायल। देर रात आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने DM आवास पर पुलिस प्रशासन का पुतला जलाया।

बाराबंकी, उत्तर प्रदेश।
बाराबंकी जिले में सोमवार को श्रीराम स्वरूप मेमोरियल यूनिवर्सिटी (देवा-चिनहट रोड) एलएलबी मान्यता विवाद को लेकर रणभूमि बन गई। एलएलबी छात्रों और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) कार्यकर्ताओं ने यूनिवर्सिटी प्रशासन के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। छात्रों का आरोप है कि यूनिवर्सिटी के पास एलएलबी कोर्स की मान्यता ही नहीं है, बावजूद इसके उन्हें दाखिला दिया गया और अब पासआउट छात्रों को डिग्री तक नहीं मिल रही।
मामला बिगड़ने पर पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को खदेड़ने की कोशिश की, लेकिन यह कोशिश हिंसक टकराव में बदल गई। पुलिस लाठीचार्ज में दो दर्जन से ज्यादा छात्र-छात्राएं घायल हो गए और कई को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा।

🔥 छात्रों के आरोप – फर्जी डिग्री थमाई गई
छात्रों का कहना है कि यूनिवर्सिटी ने बिना मान्यता के एलएलबी कोर्स में दाखिला लिया।
2023 में पासआउट छात्र अब तक डिग्री से वंचित हैं।
जब जवाब मांगा गया तो प्रशासन की ओर से कथित तौर पर फर्जी डिग्रियां थमा दी गईं।
इसी के विरोध में ABVP और छात्र-छात्राओं ने कैंपस में प्रदर्शन किया।

👮 पुलिस-छात्र टकराव और लाठीचार्ज
जैसे ही प्रदर्शन तेज हुआ, मौके पर पहुंची पुलिस ने छात्रों को खदेड़ने की कोशिश की।
धक्का-मुक्की के बाद पुलिस ने अचानक लाठीचार्ज कर दिया।
भगदड़ में कई छात्र घायल हो गए।
आरोप है कि पुलिस ने दौड़ा-दौड़ा कर ABVP कार्यकर्ताओं को पीटा।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक दो दर्जन से अधिक छात्र-छात्राएं गंभीर रूप से घायल हुए, जिनमें कई को अस्पताल में भर्ती कराया गया।

📢 DM आवास पर पुलिस प्रशासन का पुतला दहन
लाठीचार्ज से आक्रोशित ABVP कार्यकर्ताओं का गुस्सा देर रात भी शांत नहीं हुआ।
देर रात बड़ी संख्या में कार्यकर्ता जिलाधिकारी आवास पहुंचे।
गेट पर पुलिस प्रशासन का पुतला जलाया गया।
इस दौरान कार्यकर्ताओं ने “पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद” के नारे लगाए।
प्रदर्शनकारियों ने जलता हुआ पुतला DM आवास के अंदर फेंक दिया, जिससे वहां तैनात सुरक्षा कर्मियों में हड़कंप मच गया।
हालांकि सुरक्षा में तैनात पुलिस कर्मियों ने छात्रों के उग्र तेवर देखकर हस्तक्षेप न करने में ही भलाई समझी और मूकदर्शक बने रहे।
घायलों से मिलने पहुंचे डीएम एसपी को बैरंग लौटाया
लाठी चार्ज की घटना के बाद डीएम एसपी के प्रति छात्रों की जबरदस्त नाराजगी देखने को मिली। घायल छात्रों को देखने पहुंचे डीएम शशांक त्रिपाठी और एसपी अर्पित विजयवर्गीय को छात्रों ने मेयो अस्पताल में घुसने नहीं दिया।
दोनों अधिकारियों को गेट पर ही रोक कर छात्रों ने मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए जमकर प्रदर्शन किया। भारी विरोध के चलते डीएम-एसपी को भी घायलों से मिले बिना ही बैरंग लौटना पड़ा। वही ABVP कार्यकर्ताओं के कड़े तेवरों के चलते एसपी आवास पर भी पुलिस बल तैनात रहा।
⚠️ प्रदर्शनकारियों की चेतावनी
ABVP कार्यकर्ताओं का कहना है कि यदि यूनिवर्सिटी प्रशासन और पुलिस वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई नहीं की गई, तो आंदोलन और तेज किया जाएगा।
छात्रों की मुख्य मांगें:
- यूनिवर्सिटी प्रशासन पर फर्जी डिग्री घोटाले का मुकदमा दर्ज हो।
- दोषी पुलिस अधिकारियों पर कठोर कार्रवाई की जाए।
- छात्रों को मान्यता प्राप्त डिग्री तत्काल उपलब्ध कराई जाए।
रिपोर्ट – मंसूफ अहमद
यह भी पढ़ें..
-
भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह पर पत्नी ज्योति सिंह का गंभीर आरोप, सोशल मीडिया पर भावुक पोस्ट किया वायरल
-
Barabanki: सुपारी लेकर बहराइच के पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष की हत्या करने पहुँचे बदमाशों और STF में मुठभेड़, एक घायल, तीन गिरफ्तार
-
यूपी पुलिस की मनमानी पर हाईकोर्ट का डंडा: सिर्फ “पसंद-नापसंद” के आधार पर नहीं खुल सकती हिस्ट्रीशीट, ठोस सबूत जरूरी
-
Barabanki: प्रेमिका और पत्नी दोनों के साथ रहेगा बाराबंकी का युवक, बदोसराय पुलिस ने कराया अनोखा समझौता, बना चर्चा का विषय
-
Barabanki News: शादी का झांसा देकर महिला से तीन साल तक दुष्कर्म, गर्भवती होने पर फरार हुआ आरोपी, केस दर्ज
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
















